महासमुन्द

एक लाख 37 हजार मजदूरों को काम देते हुए महासमुन्द राज्य में दूसरे स्थान पर
19-Feb-2021 3:32 PM
 एक लाख 37 हजार मजदूरों को काम देते हुए महासमुन्द राज्य में दूसरे स्थान पर

40 हजार से अधिक परिवारों को रोजगार प्रदाय करने का प्रयास जारी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 19 फरवरी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत जिले में कोरोनाकाल के पश्चात जॉबकार्डधारी श्रमिकों को ग्राम पंचायतों के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। 

कोरोनाकाल में जिले की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मनरेगा में चल रहे श्रमिक मूलक कार्यों जैसे नया तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, निजी डबरी निर्माण कार्य, भूमि सुधार, कुंआ निर्माण,  मेढ़ बंधान, परकोलेशन टैंक, अर्दन बंड, बोल्डर चेक डेम,  गेवियन,  कंटुर ब्रश बुड, चेक डेम, कम्पोस्ट पिट, रिचार्ज पिट जैसे बहुत से सामुदायिक व निजी कार्यों से ग्रामीणों के लिए जीविकोपार्जन का मुख्य साधन बना है। जिले में आज की स्थिति में कुल एक लाख 37 हजार 356 मजदूर कार्य कर रहे हैं और इसीलिए महासमुन्द राज्य में द्वितीय स्थान पर है। जिले में कुल एक लाख 80 हजार जॉबकार्डधारियों में से एक लाख 27 हजार परिवारों को कार्य उपलब्ध कराया गया है। 

महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत विशेष कर श्रमिकमूलक कार्यों में महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं वन पट्टाधारी परिवारों, जॉबकार्डधारियों को अधिकाधिक रोजगार के अवसर प्रदाय किए जा रहे हैं। इसी प्रकार लोगों को 100 दिवस रोजगार प्रदाय करते हुए 40 हजार से अधिक परिवारों को रोजगार प्रदाय करने का प्रयास जारी है। इसी तारतम्य में जल संरक्षण, संवर्धन, वृक्षारोपण एवं स्वसहायता समूह हेतु अधिक कार्य कराए जाने की कार्ययोजना पर क्रियान्वयन किया जा रहा है। वन विभाग एवं उद्यानिकी द्वारा नर्सरी का कार्य योजना तैयार कर कार्य भी कराया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news