सरगुजा

सरगुजा राज परिवार की बहू ने कचड़ा उठाकर डस्टबिन में डाला
20-Feb-2021 4:42 PM
सरगुजा राज परिवार की बहू ने कचड़ा उठाकर डस्टबिन में डाला

स्वच्छता रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,20 फरवरी।
नगर-निगम अम्बिकापुर की स्वच्छता व्यवस्था चाक-चौबंद करने और भीड़ वाले स्थलों में लगातार बढ़ रही कचड़े की समस्या को दूर करने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य सरगुजा राज परिवार की बहू त्रिशाला सिंह देव आज निगम के जनप्रतिनिधियों, आमजनों, स्वच्छता दीदियों सहित निगम की सफाई कर्मियों के साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं बाजारों में सडक़ व दुकानों के सामने से खुद ही कचड़ा उठा कर डस्टबिन में डालती हुई देखी गई, लोगों को जागरूक करती नजर आई।

वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य भी होना है ऐसे में शहर के कई हिस्सों में दुकानों के सामने एवं बाजारों में काफी कचड़े कोनों में एकत्रित हुए देखे जा रहे थे, जिसके कारण निगम के सफाईकर्मी भी काफी परेशान थे, जिसकी जानकारी उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव को दी थी। उन्होंने निगम के महापौर एवं सफाई की व्यवस्था देख रहे लोगों को निर्देशित किया था कि स्वच्छता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करें। निगम के स्वच्छता का कार्य देख रहे लोगों ने बताया कि चूंकि निगम स्वच्छता में लगातार अच्छे रैंकिंग में है तो लोग यह मानकर चल रहे हैं कि निगम साफ रखने कचड़ा उठायेगा ही, बस इसी मानसिकता के कारण कचड़ों को सडक़ पर छोड़ दे रहे हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है।

निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने योजना बना कर लोगों को जागरूक करने स्वच्छता रैली का आयोजन किया, जिसमें सरगुजा राज परिवार की बहू त्रिशाला सिंह देव को आमंत्रित किया और साथ में जिला पंचायत सदस्य व रेड क्रॉस सोसायटी के सभापति आदित्येश्वर शरण सिंह देव, औषधि एवं पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक, स्वयं महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सीतापुर ब्लॉक उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, जनपद सदस्य स्नेहा रानी, निगम के एमआईसी सदस्य भी इसमें उपस्थित होकर घर-घर जा, दुकान-दुकान जाकर लोगों को समझाइश देते नजर आये।

इस दौरान शहर के गुरुनानक चौक से शुरू हुई यह स्वच्छता रैली स्कूल रोड होते हुए कंपनी बाज़ार, कंपनी बाजार से डीसी रोड होते हुए गुदरी चौक एवं गुदरी बाजार एवं निगम कॉप्लेक्स होते हुए महामाया चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान त्रिशाला सिंह देव और आदित्येश्वर शरण सिंह देव स्वयं दुकानदार एवं सब्जी बिक्री करने वालों से चर्चा करते हुए देखे गए एवं उन्हें साफ सफाई हेतु जागरूक करते हुए स्वयं एकत्रित कचड़े को उठा कर उनके डस्टबिन एवं कचड़ा उठाने वाली गाड़ी में डालते हुए देखे गये। उन्होंने संदेश दिया कि यह शहर, यह रोड, यह जगह हमारा है तो इसे साफ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है, हम सब की है, हम निगम के सफाई अमले के भरोसे कचड़े को सडक़ पर कोने में फैलाएंगे तो यह गलत है, हम अपने ही शहर को अपने घर के आसपास को गंदा कर रहे हैं।

इस दौरान गंदी नालियों को साफ कराने एवं नालियों को ढक्कने हेतु भी निगम के महापौर से त्रिशाला सिंह देव ने आग्रह किया, वहीं जो काफी पुराने कचड़े के स्पॉट हैं उन्हें एक बार साफ करा कर अगले बार मुहल्ले वालों को ही साफ रखने की जिम्मेदारी की बात कही। इस दौरान जगह-जगह कचड़ों को उठाते एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी देखे गये।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए त्रिशाला सिंह देव ने कहा कि यह शहर हमारा है और हम सब की जिम्मेदारी है कि हम इसे साफ और स्वच्छ रखें, केवल नगर निगम या सफाई कर्मियों का दायित्व नहीं है, इसलिए हम सब यहां आये हैं लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
इस दौरान स्वच्छता दीदी भी साथ घूम रही थी, उन्होंने बताया कि कंपनी बाजार में कई दुकानदार महीने का सफाई हेतु निगम द्वारा निर्धारित शुल्क नहीं दे रहे हैं, तत्काल त्रिशाला सिंह देव ने उन दुकानों में जाकर शुल्क दिलवाया और हर महीने देने हेतु आग्रह भी किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news