महासमुन्द

बीस लाख की स्वीकृति के लिए आभार
20-Feb-2021 4:53 PM
 बीस लाख की स्वीकृति के  लिए आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 20 फरवरी। 
संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति दिलवाने पर क्षेत्रवासियों ने उनका आभार जताया है। 
गौरतलब है कि संसदीय सचिव के प्रयास से मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से सामुदायिक भवन व सीसी रोड के लिए स्वीकृति मिली है। जिसमें पांच लाख की लागत से ग्राम अचानकपुर, चार-चार लाख की लागत से ग्राम जोगीडीपा, ग्राम बोडऱा व गब्राम बनसिवनी में सामुदायिक भवन निर्माण तथा तीन लाख की लागत से ग्राम रायकेरा में गली कांक्रीटीकरण का कार्य शामिल हैं। स्वीकृति मिलने पर लक्ष्मण पटेल, वीरेंद्र चंद्राकर, अन्नू चंद्राकर,  थनवार यादव, ओमप्रकाश यादव, केशव चैधरी, गजानंद पटेल, जीवन ध्रुव, रामजी पटेल, विजय पटेल, गजाधर निषाद, शेखर देवांगन, रोशन पटेल, द्रोण चंद्राकर,  खोम सिन्हा, गणेशा मिर्धा, उमेंद्र ध्रुव, प्रहलाद ध्रुव आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news