महासमुन्द

राजनीति में भी कई बार बाउंसर पड़ता है, गुगली आती है, बस आपको खेलना आना चाहिए-कीर्ति आजाद
20-Feb-2021 4:54 PM
राजनीति में भी कई बार बाउंसर पड़ता है, गुगली आती है, बस आपको खेलना आना चाहिए-कीर्ति आजाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 20 फरवरी।
पूर्व सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद कल शुक्रवार को महासमुन्द जिले के दौरे पर थे। यहां उन्होंने पुरातात्विक नगर सिरपुर का भ्रमण किया। इसके बाद स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा की। अपने सिरपुर प्रवास पर उन्होंने कहा कि वे ऐतिहासिक नगरी सिरपुर के बारे में काफी सुना था। मैं इतिहास का छात्र रहा हूं, इसलिए भारत के एकमात्र लक्ष्मण मंदिर को देखने के आया था। यहां के बौद्ध स्तूप और अन्य स्थलों का भ्रमण किया है। उन्होंने कहा कि वे देखना चाहते हैं कि हमारे पुरखों का रहन-सहन कितना अच्छा था। पुराने जमाने में किस तरह के आंगन, दरवाजा होते थे, यह देखने को मिला। सिरपुर के पर्यटन को और भी बढ़ावा मिलना चाहिए। यहां अभी और भी विकास की आवश्यकता है, जिसके बारे में मुख्यमंत्री को जरूर सुझाव दूंगा।

राजनीति और क्रिकेट की समानताओं पर उन्होंने कहा कि दोनों एक जैसे ही हैं। राजनीति में भी कई बार बाउंसर पड़ता है, गुगली आती है, बस आपको खेलना आना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति में भी खेल भावना होनी चाहिए। इससे राजनीति अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि राम राज्य आने की बात कही जा रही है, लेकिन राम राज्य में सबकी बराबरी होती है। नए कृषि कानून पर उन्होंने कहा कि इसमें खामियां है, तभी तो किसान विरोध कर रहे हैं। बिहार में तो मंडियां ही खत्म हो गई हैं, किसानों का मक्काए धान खरीदने के लिए कोई नहीं है। किसानों का धान 700 व 800 रुपए प्रति क्विंटल में बिक रहा है।

पूर्व क्रिकेटर होने के नाते उनसे क्रिकेट सम्बंधी कई सवाल भी पूछे गए और उन्होंने उनका बखूबी जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम वर्तमान में सुरक्षित हाथों में हैं। पहले बड़े शहरों से ही खिलाड़ी निकलकर सामने आते थे, लेकिन अब गांव-गांव से प्रतिभाएं सामने आ रही है, जो काफी अच्छा है। आज की युवा टीम किसी से कम नहीं है। हाल ही में हमारी युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया से मैच जीता है। इस जीत ने बता दिया कि भारतीय टीम का भविष्य अच्छा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news