सरगुजा

कांग्रेसियों ने ग्रामीणों से की मुलाकात, समस्याओं से हुए रूबरू
20-Feb-2021 9:08 PM
 कांग्रेसियों ने ग्रामीणों से की मुलाकात, समस्याओं से हुए रूबरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 20 फरवरी। आओ गांव चले अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत पतरा पारा में ग्रामीणों के बीच ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर के अध्यक्ष सुनील सिंह पदाधिकारी कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पतरापारा पहुंचे जहां स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा की।

ग्रामीणों द्वारा गेउर डायवर्सन योजना के तहत बनने वाले बांध और उससे प्रभावित किसानों की समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि अभी तक आठ 10 सालों में इस मामले में कोई पहल नहीं हो सकी है। हमने अपनी समस्या से विधायक  को भी अवगत कराया है,  पर अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिल सका है और ना ही बांध के लिए एप्रोच नहर का निर्माण भी नहीं हो सका है।

चंबोथी नाला पर पुल पुलिया का निर्माण ना होने से काफी परेशानी हो रही है, इस पुल के बनने से ओकरा ग्राम से सीधे पतरापारा जुड़ जाएगा और राजपुर की दूरी भी कम हो जाएगी। स्थानीय नागरिकों ने वन कर्मी को हटाने की भी मांग रखी। ग्रामीणों ने कहा कि वन संवर्धन के लिए वनरक्षक द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जाता है तथा लंबे समय से वह पदस्थ है वह इस दिशा में ध्यान नहीं देती है उनकी लापरवाही की वजह से वनों की कटाई भी बढ़ी है।

इस अवसर पर कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान कानून देश के किसानों के हित में नहीं है इससे खेती किसानी पूरी तरह से चौपट होने वाली है हमारे स्थानीय किसानों का केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले किसान कानूनों के लागू होने पर भला भी नहीं हो सकेगा किसान कानून अगर रद्द नहीं किए गए तो भारत की पूरी अर्थव्यवस्था भी चौपट हो जाएगी क्योंकि हमारे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से कृषि पर आधारित है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है राज्य द्वारा राजीव गांधी किसान योजना के माध्यम से किसानों को अतिरिक्त आय दिल आय जाने हेतु प्रावधान किए गए हैं जिसमें धान और मक्के की खेती करने वाले किसानों के अलावा तिलहन और दलहन की खेती करने वाले किसानों को भी जोड़ा जा रहा है इससे 10000 रुपए की अतिरिक्त आय किसानों की हो सकेगी।

सबके लिए स्वास्थ्य योजना खूबचंद बघेल योजना की बात करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि हमारी सरकार हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो, उसके लिए बेहतर प्रबंध किए हैं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ सहायता योजना में संजीवनी कोष का विस्तार करते हुए 20लाख रुपए तक इलाज की सुविधा भी राज्य सरकार प्रदान कर रही है। हमारी सरकार के कामों को देख कर देश की रिजर्व बैंक ने राज्य सरकार को पुरस्कृत किया है भूपेश बघेल के सरकार के कामों की प्रशंसा विदेशों में भी हो रही है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हो गई है किसानों के हाथ में पैसे हैं जिनके बूते पूरी अर्थव्यवस्था सुदृढ़ है।

राज्य लघु वनोपज प्रबंधक संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सोनी ने संबोधित करते हुए विस्तार से तेंदूपत्ता तोडऩे वाले श्रमिकों के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को योजनाओं से लाभ उठाने क्या सलाह दिया, कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी समस्याओं के लिए मुखर होकर अपनी बात रखी है तो आपकी समस्याएं सामने आएंगी और उन समस्याओं का निराकरण हो सकेगा।

कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष खोरेन खलखो, देव शरण राम, लालसाय मिंज, राम बिहारी यादव, विजय सिंह युवक कांग्रेस के सामरी विधानसभा अध्यक्ष नीरज तिवारी ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर श्रीमती कुंती आयाम सरपंच पत्रा पारा ने कांग्रेस की अध्यक्ष सदस्यता ग्रहण की और कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार और माननीय टीएस सिंह देव तथा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी जी के नेतृत्व में आगे मुझे काम करने का अवसर प्राप्त होगा। गांव चलो अभियान की तारीफ करते हुए सरपंच ने कहा कि इससे सरकार से सीधे हम लोग जुड़े रहेंगे और भविष्य में इसी के माध्यम से हमारी समस्याएं सरकार तक और प्रशासन तक पहुंचेगी मैं ब्लॉक अध्यक्ष महोदय को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने राजपुर ब्लॉक में इस अभियान की शुरुआत की है।

इस दौरान बूढ़ाबगीचा के सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यनारायण मरावी पतरा पारा के सुरेंद्र खाखा,नरेंद्र शांडिल्य, सियन,रामसाय,कुमार साहू ओंकार, शांडिल्य, दीपक, अर्जुन सिंह रामविलास, विजय, दुर्गावती,संतोषी नायक अनामिका हेमंती खाखा सुनीता शांडिल्य व लक्ष्मीनिया ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर कैलाश भगत, विकास बंसल,विद्यानंद दुबे सुनील भगत, सेवा दल के अध्यक्ष सुदामा राजवाड़े, अंजू भगत,किरण तिर्की, केश्वर राम मानसाय रामप्रसाद,कुमार साय नन्हर व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news