महासमुन्द

सडक़ पर चलते कंटेनर से सामान चोरी
25-Feb-2021 5:14 PM
सडक़ पर चलते कंटेनर से सामान चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 25 फरवरी।
सडक़ पर चलते कंटेनर से सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना 8 फरवरी की बताई जा रही है। कंटेनर में इलेक्ट्रॉनिक सामान लोड था। जिसे कोलकाता में खाली करना था। लेकिन इससे पहले ही अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए उसमें रखे लाखों के सामान को चुरा लिया। 

इस बात की जानकारी ट्रक चालक तो तब हुई जब ढाबा के चौकीदार ने गेट खुले होने की जानकारी दी। चोरी की सूचना डायल 112 व कंपनी के अधिकारी को दी गई। कम्पनी की टीम मौके पर पहुंची और सामान का मिलान किया तो उसमें 9 बाक्स कम पाए गए। कंटेनर डीएलएच कंपनी का इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर कलकत्ता जा रही थी। इसमें 6 लाख 75 हजार रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान था जिसे अज्ञात चोरों ने चलती गाड़ी से चुरा लिया। जब पुलिस को उक्त घटना की जानकारी हुई तो जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। 

हालांकि पुलिस को चलती गाड़ी से सामान चोरी होने की बात पर भरोसा नहीं हो रहा है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है। अभी तक चोरी का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है, जांच जारी है। चालक को चोरी की जानकारी एनएच. 53 बसना के पास हुई। इस सम्बंध में थाना प्रभारी एलआर ठाकुर का कहना है कि चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ  अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। चोरी होने की सूचना चालक ने रायपुर ब्लू डॉट के अधिकारी, डीएचएल कंपनी की क्यूआरटी टीम व डायल 112 को दी।

इस मामले में जलगांव महाराष्ट्र निवासी विनायक दिलीप नन्नवरे ने बताया कि वह डीएलएच कंपनी का चालक है। वह कंपनी का कोरियर सामान वाहन कंटेनर में लोड कर 7 फरवरी को मुंबई से कलकत्ता जाने के लिए निकला था। इस कंटेनर में नागपुर व रायपुर का भी सामान लोड था। बीते 8 फरवरी सुबह साढ़े 8 बजे गाड़ी नागपुर वेयर हाउस पहुंची जहां सामान खाली कर साढ़े 11 बजे रायपुर के लिए रवाना हुए। रात 8 बजे गाड़ी रायपुर वेयर हाउस पहुंची, जहां सामान अनलोड करने के बाद रात 12.10 बजे कलकत्ता जाने के लिए निकले थे। गाड़ी को जब एनएच 53 बिहारी ढाबा बसना के पास चाय पीने रोकी तब वहां के चौकीदार ने गेट खुले होने की जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news