महासमुन्द

मांगों को ले भवन निर्माण ठेकेदारों का धरना-रैली
26-Feb-2021 4:44 PM
मांगों को ले भवन निर्माण ठेकेदारों का धरना-रैली

महासमुन्द, 26 फरवरी। चार सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने गुरूवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया। इसके बाद ठेकेदारों द्वारा रैली निकाली गई। रैली एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। 

धरना दोपहर 12 बजे कार्यालय के सामने शुरू हुईए जहां ठेकेदारों ने अपने-अपने विचार रखे। इसके तीन बजे रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां अपनी मांग का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि गौण खनिज रॉयल्टी की छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजपत्र में प्रकाशित दरें एवं बाजार दर के द्वारा निर्माण ठेकेदारों की जो कटौती की जा रही है वह व्यावहारिक नहीं है। धरना-प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, आएएस जायसवाल, वली मोहम्मद, राजेश जैन, ईश्वर सिन्हा, संदीप दीवान, मुकेशकांत साहू, पप्पू साहू, विनोद प्रधान, अविनाश चंद्राकर, बंी पिंचा, विकास जैन, सुरेश सेन, पूनम चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, चंद्रशेखर चंद्राकर, राजेश सिन्हा सहित जिले के ठेकेदार मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news