सरगुजा

बल्लू का यूं अकस्मात चला जाना हम सब के लिए एक बड़ी क्षति-सिंहदेव
27-Feb-2021 8:13 PM
बल्लू का यूं अकस्मात चला जाना हम सब  के लिए एक बड़ी क्षति-सिंहदेव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 फरवरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलराम मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा कि बल्लू के नाम से जिन्हें हम सब जानते हैं जो पार्टी के लिए लगातार कार्य करते रहे और अंतिम समय तक पार्टी के लिए समर्पित रहे, उनका यूँ अकस्मात चला जाना हम सब के लिए एक बड़ी क्षति है। न सिर्फ पार्टी बल्कि हमारे यहां परिवार से भी काफी नज़दीक जुड़े रहे। मम्मी के राजनीतिक कार्यों में जिन तीन लोगों का नाम हमारे यहां आता था, जिन पर हम चर्चा करते थे, वे अज्जू, मल्लू और बल्लू हुआ करते थे, उनमें से एक आज हम सब के बीच से चले गये, इन तीनों की तिकड़ी पर मम्मी को पूरा भरोसा होता था, मम्मी का कोई भी काम ये ही करते थे, तब तो हम लोग यहां नहीं रहते थे, ज्यादा समय मम्मी के साथ नहीं दे पाते थे, तब ये ही बल्लू, मल्लू और अज्जू ने मम्मी के भरोसे पर हमेशा खरा उतरते हुए आगे आकर सारे कार्य किया और करवाया। यूँ अकस्मात बल्लू का हम सब के बीच से चला जाना, समझ से परे हैं, किन्तु यह प्रकृति का नियम है, जिसे आना है, जाना भी है, हम सब लगातार बल्लू के साथ जुड़े रहे, आगे उनके परिवार के साथ लगातार जुड़े रहें, उनके सुख-दु:ख में सहभागी बनें यही बल्लू को हमारी सही श्रद्धांजलि होगी।

आज हम सब स्व.श्यामाचरण शुक्ल जी की भी जयंती मना रहे हैं, उनका भी हमारे परिवार से मम्मी-पापा से काफी अच्छा संबंध रहा और जब मैं राजनीति में आया तो मेरे भी उनसे संबंध रहे, खासकर छत्तीसगढ़ में दो फसली धान के उत्पादन हेतु कई बड़े बांधों की स्थापना का श्रेय उन्हें जाता है, किसानों और कृषि को लेकर वे समर्पित रहे। आज़ादी की लड़ाई में अपनी जीवन दांव पर लगाने वाले चंद्रशेखर आज़ाद जी की भी आज पुण्यतिथि है। सभी को मेरी श्रद्धांजलि और नमन।

कार्यक्रम को औषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने किया, आभार जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने व्यक्त किया।

इस दौरान प्रदेश के श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, महापौर डॉ अजय तिर्की, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जे.पी.श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस महासचिव द्वितेन्द्र मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष बंटी शर्मा, बिजेंद्र गुप्ता, नुरुल अमीन सिद्दीकी, संजय विश्वकर्मा, हरभजन भामरा, जगरनाथ कुशवाहा, इंद्रजीत सिंह धंजल, अनिल चंद्र शुक्ला, संजीव मंदिलवार, प्रमोद चौधरी, मधु दीक्षित, नीता विश्वकर्मा, संध्या रवानी, हेमंती प्रजापति, सावित्री सारथी, चित्रा मिश्रा, गीता प्रजापति, नसरीन एहसन, सकीला परवीन, रुही गज़ाला, प्रितिका विश्वकर्मा, माधवेन्द्र सिंह, रवि सिद्दू, के.के. गुप्ता, अतुल तिवारी, राधेश्याम सिंह, गजेंद्र सिंह, चुनमुन तिवारी, संजय सिंह, दिलीप धर, विनोद जायसवाल, अमित सिंह, अविनाश कुमार, विवेक सिंह, विकास शर्मा, रौशन कनौजिया, निखिल विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news