महासमुन्द

पुराने सरकारी अस्पताल में बन रहे वायरोलॉजी लैब
28-Feb-2021 4:12 PM
पुराने सरकारी अस्पताल में बन रहे वायरोलॉजी लैब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 28 फरवरी।
कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए 28 लाख की लागत से पुराना सरकारी अस्पताल में बन रहे वायरोलॉजी लैब का निर्माण अंतिम चरण में है। निर्माण कार्य केवल 10 फीसदी काम ही शेष रह गया है। जैसे ही बिल्डिंग बनकर तैयार होगा, कोरोना की जांच जिले में होगी और रिपोर्ट के लिए लोगों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

इस वायरोलॉजी लैब के निर्माण से स्वास्थ्य विभाग व लोगों को काफी राहत मिलेगी। वर्तमान में फिनिशिंग का काम चल रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह में लैब प्रारंभ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोशिश की जा रही है। डॉ. अनिरूद्ध कसार का कहना है कि वायरोलॉजी लैब से जिले सहित आसपास के जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा। टेस्ट की संख्या बढ़ेगी और कुछ ही दिनों में रिपोर्ट भी लोगों तक मिलेगी। इसके साथ ही रायपुर के एम्स व मेकाहारा में लोड कम होगा। निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों का कहना है कि 10 फीसदी ही कार्य शेष है जो आगामी 10 मार्च तक लैब पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा और विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। सीएमएचओ डॉ एन के मंडपे का कहना है कि लैब हैंडओवर होने के बाद ही मशीन फिटिंग सहित अन्य कार्य कराकर जांच शुरु कर दी जाएगी। मार्च के अंतिम सप्ताह से जांच शुरू करेंगे। निर्माण अंतिम चरण में है। लैब से आरटीपीसीआर जांच शुरु होने से रायपुर भेजने की दिक्कत समाप्त हो जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news