महासमुन्द

मंदिर के लिए एक लाख-जमीन दान
01-Mar-2021 3:49 PM
मंदिर के लिए एक लाख-जमीन दान

महिला का संसदीय सचिव ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 1 मार्च।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने श्री शिव आश्रम यज्ञ सेवा समिति द्वारा परसदा ख में आयोजित श्री रामचरित मानस महायज्ञ में शामिल होकर पूजा अर्चना की।

इस दौरान उन्होंने श्रीराम जानकी मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपए और सवा एकड़ भूमि दान करने वाली शांति ध्रुव का सम्मान किया गया। परसों शनिवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर श्री रामचरित मानस महायज्ञ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का आव्हान किया। श्री चंद्राकर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने समाज में जो आदर्श प्रस्तुत किया है, उसे आत्मसात करने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच सारिका हुमेश ध्रुव, उपसरपंच डा माखन सिन्हा, नारायण साहू, बलदराम ध्रुव, मंशाराम साहू, शेखर चंद्राकर, चमन सिन्हा, खेमराज साहू, केशव सिन्हा, योगीराम ध्रुव, कमलेश ध्रुव, डागेश्वर साहू, हीरासिंग ध्रुव, ईश्वरीशरण व्यास, रामकृष्ण चंद्राकर, बल्ला साहू, शोभा यादव, कांशी यादव, आशाराम, द्वारिका यादव, तिहारू विश्वकर्मा, नेतराम यादव, बृजलाल बरिहा, मोहन सिन्हा, गोवर्धन सिन्हा, रामखिलावन साहू, बंशीलाल पटेल, राजेंद्र चंद्राकर, लच्छन ध्रुव आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा माखन सिन्हा व सारकेश साहू ने तथा आभार प्रदर्शन संतोष कुमार सिन्हा ने किया।

श्री शिव आश्रम यज्ञ सेवा समिति में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। उपसरपंच डा सिन्हा ने यहां बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की। 
उन्होंने बताया कि यह समिति 12 गांवों द्वारा संचालित की जाती है। 

यहां कार्तिक पूर्णिमा में मेला व पांच दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। यहां बाउंड्रीवाल की जरूरत है। जिस पर संसदीय सचिव ने पांच लाख देने की घोषणा की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news