महासमुन्द

पैरा एथलीट में फॉर्चून नेत्रहीन स्कूल के बच्चों ने जीता 11 मेडल
02-Mar-2021 5:07 PM
पैरा एथलीट में फॉर्चून नेत्रहीन स्कूल के बच्चों ने जीता 11 मेडल

सभी छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने चेन्नई जाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 2 मार्च।
अवसर मिला तो दिव्यांग भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर सकते हैं, इसे बागबाहरा के समीपस्थ स्थित फॉर्चून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमापटपर बागबाहरा खुर्द के नेत्र दिव्यांग छात्र छात्राओं ने सच कर दिखाया है। इन बच्चों ने 27 से 28 फरवरी तक छत्तीसगढ़ पैरा एथलीट एसोसिएशन रायपुर द्वारा स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर 7 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल एवम् 1 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है।

यहां के छात्र-छात्रों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर तथा लंबी कूद एवम् गोला फेंक आदि खेलों में प्रतिभागिता करते हुए श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। इस क्रम में उमाशंकर पटेल को 2 गोल्ड पदक, लकी यादव को 1 गोल्ड, 1 रजत पदक, ईश्वरी निषाद को 1 स्वर्ण पदक, दिलेश्वरी ध्रुव को 2 स्वर्ण पदक,  प्रीति यादव को 1 स्वर्ण , 1 रजत पदक, श्रिती प्रधान को 1 रजत 1 कांस्य पदक मिले। इस तरह 7 गोल्ड, 3 सिल्वर व् एक ब्रॉन्ज मेडल से फॉर्चून नेत्रहीन स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी श्रेष्ठता हासिल की। संस्था के प्राचार्य एवम् प्रबंधक निरंजन साहू ने बताया कि पुरस्कृत एवम् चयनित सभी छात्र छात्राएं 24 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने चेन्नई जाएंगे। बच्चों के इस उपलब्धि के लिए संस्थापक सदस्य विश्वनाथ पाणीग्राही ने स्टेडियम फोन कर छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई की। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news