महासमुन्द

बावनकेरा उर्स आज से
03-Mar-2021 7:48 PM
बावनकेरा उर्स आज से

महासमुन्द, 3 मार्च। बावनकेरा में हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद जाकीर शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह का 63वां उर्स पाक आज से शुरू है। आज बुधवार को नमाज के बाद मगरीब आम लंगर आयोजित है।  4 तारीख को नमाज, जोहर संदल, चादर शरीफ  व परचम कुशाई की रश्म अदायगी होगी।

बावनकेरा उर्स में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मुरादें लेकर आते हैं। उर्स पाक में कोविड.19 से निजात के लिए बाबा के चौखट पर प्रार्थना भी की जाएगी।

 कल 4 तारीख को चरौदा, धरसींवा व मद्दुम ग्रुप ऑफ  सुफियाना कलाम का आयोजन होगा। यहां हजारों श्रद्धालुओं के बीच चादरपोशी की जाएगी। वहीं आम लंगर, बच्चों का नातिया व रशीद ताज नागपुर की कव्वाली आकर्षण का केन्द्र होगा। तीसरे दिन 5 तारीख को सुबह कुल शरीफ  मोहिसने मिल्लत व अमीरे मिल्लत की फातिहा होगी। मजार शरीफ  के साथ-साथ पूरा गांव आकर्षक रोशनी से चमक रहा है। उर्स कमेटी द्वारा कोविड.19 से सुरक्षा के लिए लोगों से सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, सेनेटाइजर्स के उपयोग के लिए अपील की गई है। वहीं महिलाओं व पुरुषों के बैठने कव्वालीस्थल व भोजन स्थल के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news