महासमुन्द

सामंजस्य जीवन के सभी क्षेत्र में हो तो सफलता निश्चित
04-Mar-2021 5:57 PM
सामंजस्य जीवन के सभी क्षेत्र में हो तो सफलता निश्चित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 4 मार्च।  पिथौरा क्रिकेट लीग द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम  में संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव शामिल हुए। श्री यादव ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुस्कार वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता न पं  पिथौरा के उपाध्यक्ष दिलप्रीत खनूजा ने की।

  मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि क्रिकेट का खेल टीम वर्क का खेल होता है । जिस तरह पूरे ग्यारह खिलाड़ी आपसी सामंजस्य के द्वारा खेल में जीतने का प्रयास करते हैं । ऐसा ही सामंजस्य जीवन के सभी क्षेत्र में हो तो सफलता निश्चित हो जाती है । खिलाड़ी स्वस्थ मानसिकता का होता है और स्वस्थ मानसिकता का व्यक्ति समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान देता है । क्रिकेट का यह आयोजन एक कुंभ की तरह है जिसमें न केवल छत्तीसगढ़ वरन अन्य प्रांतों के खिलाडिय़ों ने भी हिस्सा लिया । यह सभी खिलाड़ी मैदान के आभूषण हैं ।

चौधरी वॉरियर्स बने विजेता

रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चौधरी वारियर्स की टीम ने उिजाला पैलेस की टीम को हराकर उक्त ट्राफी पर कब्जा किया।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री यादव ने स्व. रुकमणी देवी की स्मृति में विजेता टीम को 51000 एवं फील्ड से सम्मानित किया । उपविजेता उजाला पैलेस की टीम रही जिन्हें स्वर्गीय राकेश यादव की स्मृति में 31000 एवं शील्ड से सम्मानित किया गया। सप्ताह भर के इस आयोजन में युवाओ में काफी उत्साह देखा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news