महासमुन्द

सरपंच संघ अध्यक्ष और उसके बेटे पर मारपीट का आरोप दर्ज
06-Mar-2021 4:42 PM
सरपंच संघ अध्यक्ष और उसके बेटे पर मारपीट का आरोप दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 6 मार्च।
पिथौरा सरपंच संघ के अध्यक्ष और उसके बेटे ने गांव के एक आदिवासी युवक और उसकी मां की पिटाई कर दी। पुलिस का कहना है कि बाप-बेटे मिलकर एक महिला की पिटाई की है। घटना के दिन आदिवासी ग्रामीण शिकायत के लिए थाने पहुंचे थे। थाने में ही पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर वापस भेज दिया था। दूसरे दिन फिर से सरपंच और उसके बेटे ने शिकायतकर्ता और उसकी मां-पिता की गांव वालों के सामने ही पिटाई कर दी। घटना में महिला का सिर फूट गया है। सर्व आदिवासी समाज की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मामला तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदिया कला का है।

घटनाक्रम अनुसार ग्राम ठकुरदिया कला निवासी स्वारति ध्रुव पति गंगाराम के बेटे थान सिंग की सरपंच के बेटे कुंदन पटेल ने पिटाई कर दी। घटना के बाद महिला और उसके पति थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। इस पर पुलिस ने दोनों के बीच रजामंदी करा दी। दूसरे दिन 3 मार्च को गांव में स्वारति ध्रुव के घर के पास गांव की बैठक बुलाई गई। बैठक में पिथौरा सरपंच संघ अध्यक्ष और गांव के सरपंच विद्याधर पटेल, उसके बेटे कुंदन पटेल और अन्य ग्रामीण नंदलाल पटेल ने पीडि़त पक्ष की फिर से पिटाई कर दी। 

सरपंच के बेटे कुंदन पटेल ने महिला के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। घटना में महिला का सिर फूट गया। घटना की जानकारी मिलते ही सर्व आदिवासी समाज के लोग भी थाने पहुंचे। मारपीट करने वालों के खिलाफ  तेंदूकोना थाने में अपराध दर्ज किया गया। तेंदूकोना थाना प्रभारी हर्ष धुरंधर ने कहा कि दोनों पक्ष थाने आए थे। दोनों पक्ष आपसी रजामंदी होकर चले गए थे। इसमें किसी तरह के दबाव की बात नहीं है। मारपीट के बाद दोबारा जब महिला आई तो शिकायत दर्ज की गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news