महासमुन्द

केपीएल क्रिकेट में महासमुन्द प्रथम
06-Mar-2021 5:02 PM
केपीएल क्रिकेट में महासमुन्द प्रथम

मैन ऑफ द मैच सचिन ध्रुव, मैन ऑफ द सिरिज राजेश देवांगन, बेस्ट बल्लेबाज का खिताब संदीप को 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 6 मार्च।
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम केशवा में केपीएल क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का समापन मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि लोकेश चन्द्राकर सभापति दिग्विजय साहू दिग्गी एवं युवा नेता वेंकटेश चन्द्राकर की उपस्थिति में हुआ। 

केपीएल टूर्नामेंट में फाइनल मैच केशवा व महासमुन्द के बीच खेला गया जिसमें महासमुन्द की टीम ने प्रथम स्थान में अपना नाम दर्ज कराते हुए शील्ड के साथ 7001 रुपये नगद पुरस्कार जीता। द्वितीय इनाम टीम केशवा ने शील्ड के साथ 4001 रुपये नगद हासिल किया। तृतीय इनाम टीम खट्टी की टीम रही। उन्हें 2501 रुपए के साथ शील्ड भेंट की गई। मैन ऑफ द मैच सचिन ध्रुव महासमुन्द, मैन ऑफ द सिरिज राजेश देवांगन ग्राम खट्टी, बेस्ट बॉलर संदीप को मिला। फाइनल मैच में टॉस जीतकर केशवा ने पहली बेटिंग की। जिसमें 53 रन का स्कोर रहा। वहीं टीम महासमुन्द ने अपना खाता खोलते ही छक्कों के साथ 55 रन बनाया। स्पर्धा में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि लोकेश चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी हमेशा अपने देश व प्रदेश के साथ अपने जिले का नाम रोशन करते रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news