महासमुन्द

अरे वादा ला भुलाए.. प्रदेश सरकार हे लबरा जैसे फाग गीतों के साथ भाजयुमो का प्रदर्शन
07-Mar-2021 4:04 PM
अरे वादा ला भुलाए.. प्रदेश सरकार हे लबरा जैसे फाग गीतों के साथ भाजयुमो का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 7 मार्च।
अरे वादा ला भुलाए.. अरे वादा ला भुलाए.. प्रदेश सरकार हे लबरा जैसे फाग गीतों के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 353 बरोंडा चौक में प्रदर्शन किया। 

शनिवार को भाजयुमो पदाधिकारियों ने रोजगार और बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ  नगाड़ा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए नगाड़ा बजाया और मटका फोड़ा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विक्की सलूजा एवं हेमंत तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय बरोंडा चौक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेश किए बजट में युवाओं के लिए कोई नया प्रावधान नहीं करने एवं चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा पूरा नहीं करने के विरोध में मटका फोडक़र, नगाड़ा बजाकर, फाग गीत गाकर, नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, युवा मोर्चा महामंत्री द्वय विक्की सलूजा एवं हेमंत तिवारी ने कहा कि भूपेश सरकार ने गंगा जल की झूठी कसम खाई है। उन्होंने चुनाव से पहले घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का वादा किया, लेकिन अब इससे मुकर रही है। आज छत्तीसगढ़ का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हंै, लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ है। जब तक ये सरकार अपने वादे को पूरा नहीं करेगी हम तब चैन से सरकार को सोने नही देंगे। 

कार्यक्रम में जिला भाजपा उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा, महेंद्र जैन, मनीष बंसल, मिलिंद चंद्राकर,बाला चन्द्राकर, दिनेश रूपरेला, बाबा सिकंदर, नितिन जैन, विकास चंद्राकर,आनंद साहू, गणेश निषाद, लक्की चंद्राकर, अमन वर्मा, जग्गू छुरा, नरेश नायक, दीपक राव, योगेश सोनवानी, रवि चंद्राकर, राहुल भोई, यश नायक, रेनू, देवेंद्र साहू, गोलू साहू, अंकुश गौर, गगन चंद्राकर, मनु मोहन, ओमू साहू, वाशु शर्मा, सुशील अग्रवाल, अमित साहू, तोपसिंह राजपूत, श्रीकांत शर्मा, यशवंत साहू, अनुभव चन्द्राकर, हर्षित चंद्राकर सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news