रायपुर

केपीएस ने लगातार 6वीं बार पीएलओ में लहराया परचम
08-Mar-2021 5:07 PM
केपीएस ने लगातार 6वीं बार पीएलओ में लहराया परचम

रायपुर, 8 मार्च। कृष्णा पब्लिक स्कूल, कमल विहार, रायपुर ने प्रतिष्ठित पाणिनी भाषाविज्ञान ओलंपियाड (पीएलओ) परीक्षा में अपना स्थान हासिल किया है। केपीएस के लिए लगातार 6वीं बार नेशनल कैंप के लिए क्वालिफाई करना बहुत ही गर्व की बात है। 
केपीएस की कक्षा 11 वीं के छात्रा, नव्या श्रीवास्तव ने स्कूल की पीएलओ उपलब्धियों की विरासत को बनाए रखने में कामयाब रही और एक ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा के बाद पीएलओ नेशनल कैंप में क्वालीफाई हुई हैं। 

पीएलओ को माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च लैब्स इंडिया, जेएनयू दिल्ली, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी हैदराबाद द्वारा समन्वित किया गया था। पाणिनी भाषाविज्ञान ओलंपियाड (पीएलओ) उम्मीदवारों के चयन और प्रशिक्षण के लिए भारतीय राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो यूरोप के लातविया में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय भाषाविज्ञान ओलंपियाड (आईओएल) में आगे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आईओएल यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त विज्ञान ओलंपियाड में से एक है।

इस प्रतियोगिता में चयन से उम्मीदवार को 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए आईआईटी हैदराबाद के सीएलडी कार्यक्रम में सीधे प्रवेश पाने की संभावना बढ़ जाती है।
गौरतलब है कि इस उपलब्धि के कारण, नव्या ने भारत के अन्य योग्य छात्रों के साथ 28 मार्च को आयोजित होने वाले एशिया पैसिफिक लिंग्विस्टिक्स ओलंपियाड (एपीएलओ) में हमारे स्कूल का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी योग्यता प्राप्त की है।
इससे पहले, केपीएस के छात्रों को अगले स्तर तक आगे बढऩे के लिए पीएलओ नेशनल कैंप में उचित प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पांच अवसरों पर चुना गया है। 

स्कूल के गणमान्य व्यक्ति पीएलओ में इस उपलब्धि के बारे में वास्तव में खुश हैं और उनकी आने वाली चुनौतियों के साथ उनके अच्छे भाग्य की कामना करते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news