रायगढ़

प्रमाण पत्र वितरण के साथ रासेयो विशेष शिविर का समापन
19-Mar-2021 7:02 PM
 प्रमाण पत्र वितरण के साथ रासेयो  विशेष शिविर का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 19 मार्च। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन अतिथियों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं एवं स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े सर की अगुवाई में स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप जैसे स्कूल, गांव, नलकूप एवं आसपास जगहों की साफ-सफाई, वृक्षारोपण, शराबबंदी, महिला उत्पीडऩ एवं विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान के साथ-साथ रैली निकाल कर लोगों को जागरुकता का संदेश दिया।

समापन कार्यक्रम के अतिथि के तौर पर सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े जी के प्रतिनिधित्व करते हुए उनके शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि श्याम पटेल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है।

जहां पढ़ाई के साथ-साथ हम अपने व्यक्तित्व का विकास कर समाज के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर गांव एवं सामाजिक सुधार का प्रयास करते हैं एवं उन्होंने सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े की ओर से समस्त छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए निरंतर समाज कार्य में कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया। उसके बाद  छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र का वितरण अतिथियों के द्वारा किया गया। जहां प्राचार्य एसपी भारती, शिक्षक  विजय महिलाने, विशेश्वर खरे, पत्रकार महावीर शायर उपस्थित रहे। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े ने मंच का सफल संचालन एवं स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news