रायगढ़

उम्रदराज लोगों को वैक्सीन जल्द से जल्द लगवाएं-एसडीएम
19-Mar-2021 7:13 PM
 उम्रदराज लोगों को वैक्सीन जल्द   से जल्द लगवाएं-एसडीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 19 मार्च। स्थानीय नगर के जनपद पंचायत सभागार में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नंद कुमार चौबे, सीईओ अभिषेक बनर्जी, पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल के द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका, स्वास्थ्य सहायिका, सचिव, सरपंच की बैठक ली।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम नंद कुमार चौबे ने स्वास्थ्य कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को स्पष्ट शब्दों में कहे कि - गांव में 45 से 60 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक उम्र दराज के लोगों की तलाश करके उन्हें कोविड-19 वैक्सीन लगवाए जाए, कोशिश हो की जहां-जहां कोविडशील्ड वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं। वहां उन्हें ले जाकर वैक्सीन लगवाया जाए। कोशिश हो कि - गांव के उम्र दराज के लोगों को बचाने के लिए शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाएं।

विदित हो कि सरपंच, सचिव बैठक के दरमियान एसडीएम नंद कुमार चौबे ने कहा कि-जिस तरह से आपने इस कोरोना काल में शासन प्रशासन का सहयोग किया। वैसा ही सहयोग आपको करनी है । 45 से 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा कर वैक्सीन लगवाया जाना है। साथ ही साथ मरीजों की तलाश करके उनमें संक्रमण की पुष्टि के लिए जांच करवाने और फिर उसका इलाज करने की प्रक्रिया पर जोर दिया। इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने तीन बातों पर जोर दिया है।

उन बातों को आप सभी को अमलीजामा पहनाना है ट्रेस्ट , ट्रैक और ट्रीट को लेकर हमें उतनी ही गंभीरता की जरूरत है । जैसे आप सबने 2020 में किया था। हर वैक्सीनेशन सेंटर में प्रति दिवस 100 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाना आप लोगों की जिम्मेदारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news