रायगढ़

बेटी की शादी की तैयारी में लगे ग्रामीण के खाते से पौने 5 लाख पार, बैंक से हुई थी गलती
20-Mar-2021 3:14 PM
बेटी की शादी की तैयारी में लगे ग्रामीण के खाते से पौने 5 लाख पार, बैंक से हुई थी गलती

एसपी के निर्देश पर बैंक ने जमा कराई पूरी रकम  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मार्च।
बेटी के शादी की तैयारी में लगे एक ग्रामीण के खाते से 4 लाख 83 हजार की बड़ी रकम पार हो गई और इससे परिवार सकते में आ गया। पीडि़त ग्रामीण जब इसकी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो एसपी संतोष सिंह ने तत्काल इस संबंध में बैंक प्रंबंधन से न केवल चर्चा की बल्कि उन्हें इस लापरवाही पर फटकार भी लगाई। जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने अपनी गलती मानते हुए ग्रामीण के खाते में आहरण की हुई रकम वापस लौटा दी है।

मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च को पुरानी बस्ती खरसिया निवासी गोरेलाल दर्शन  पुलिस कार्यालय आकर एसपी संतोष सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी की इसी माह होनी तय है। एक्सिस बैंक खरसिया के खाते में बचत खाता में बेटी की शादी के लिए रूपये रखा था। जिसमें से 4,83,000 रूपये किसी और के खाते में बैंक की गलती से ट्रांसफर हो गया है। बैंक प्रबंधन रूपए वापस करने में आनाकानी कर रहा है। 

ग्रामीण की शिकायत सुनकर एसपी, चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम को कॉल कर जल्द से जल्द बैंक को नोटिस देकर वस्तु स्थिति स्पष्ट करने निर्देशित किए और बिटिया की शादी के पूर्व गोरेलाल के खाते में उसके रूपये वापस लौटाने अन्यथा फर्जी चेक आहरण कर रूपए विथड्राल होने का केस दर्ज करने निर्देशित किए। गोरेलाल दर्शन की लिखित शिकायत को चौकी प्रभारी खरसिया की ओर जांच के लिए भेजा गया।

शिकायतकर्ता गोरेलाल दर्शन उसकी बेटी की शादी के लिए सोने चांदी के जेवरात खरीदने के लिए एक्सिस बैंक का 1,00,000 का चेक ज्वेलर्स को दिया। ज्वेलर्स चेक को बैंक में लगाया और गोरेलाल दर्शन को बताया कि उसके खाते में 2270 मात्र है। जिसके बाद गोरेलाल दर्शन बैंक जाकर पता किया तो उसे जानकारी मिली कि 15 अक्टूबर से 2 दिसंबर 2020 के बीच चेक के माध्यम से 4,83,000 निकाले गए हैं। बैंक द्वारा जिन चेक नंबर से रुपए निकालना बताया गया, उस नम्बर का चेक गोरेलाल प्राप्त नहीं होना बताया गया।

बेटी की शादी की तैयारी में लगे गोरेलाल के पांव तले जमीन खिसक गई, बैंक प्रबंधन से बार-बार गुहार लगाता रहा अपनी परेशानी बताता रहा, लेकिन बैंक प्रबंधन गोरेलाल की बात मानने को तैयार ही नहीं था। तब गोरेलाल एसपी ऑफिस आकर एसपी से मिलने के बाद चौकी खरसिया आकर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गौतम से मिला। 

चौकी प्रभारी द्वारा उसी दिन बैंक प्रबंधन को नोटिस लिखकर बैंक को अपना पक्ष रखने निर्देशित किए। पहले नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर दूसरी नोटिस दी गई और प्रबंधन को बताया गया कि यदि फर्जी चेक का इस्तेमाल हुआ है तो बताएं एफआईआर दर्ज की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैंक प्रबंधन अपनी जांच पड़ताल कर अपनी गलती स्वीकार किया और गोरेलाल दर्शन के बैंक खाते में 4,83,000 बैंक द्वारा जमा कराया गया है। रूपए मिलने पर पूरा परिवार चौकी धन्यवाद देने पहुंचा था। चौकी प्रभारी को भी संतोष है कि गोरेलाल बेटी की शादी तय समय पर धूमधाम से कर सकेगा।  
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news