रायगढ़

जूटमिल से लूटी ट्रेलर पुसौर से बरामद, दो बंदी
20-Mar-2021 5:21 PM
जूटमिल से लूटी ट्रेलर पुसौर से बरामद, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मार्च।
एक बार फिर एक बड़ी लूट की घटना के दो आरोपियों को रायगढ़ पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर ही लूट का वाहन तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर ड्राइवर अनुपम प्रसाद पिता किशोर बिंद उम्र 38 वर्ष निवासी भभुआ बिहार हाल मुकाम जूटमिल प्रतिदिन की तरह ट्रेलर वाहन सीजी 10 आर 1647 में बीती रात एनटीपीसी लारा में कोयला अनलोड कर खाली ट्रेलर को लेकर वापस तिलाईपाली जा रहा था। रात करीब 12 बजे कांशीराम चौक के पास अनुपम ट्रेलर को खड़ी कर टायर को चेक कर रहा था। उसी समय बिना नंबर सुजुकी मोटरसायकल में तीन लडक़े आए और एकाएक अनुपम को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने लगे फिर उनमें से दो युवक ट्रेलर में चढ़े उनका साथी बाइक को लेकर भागने लगा। तीनों ट्रेलर को लेकर छातामुड़ा-ट्रांसपोर्टनगर की ओर भाग गए। 

घटना बाद ड्राइवर अनुपम द्वारा ट्रेलर मालिक अशोक अग्रवाल निवासी रायगढ़ को जानकारी दिया। रात में ही अशोक अग्रवाल चौकी जूटमिल पहुंचे। लूट की जानकारी मिलने पर एसपी संतोष सिंह द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानाक्षेत्र में नाकेबंदी कर संदिग्धों को जांच करने का पाइंट दिया गया। रात में ही चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अमित शुक्ला अपने स्टाफ की टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्र में रवाना किए। शुक्रवार की दोपहर थाना पुसौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुपा के पास रोड किनारे ट्रेलर वाहन खड़े होने की जानकारी मिलने पर टीआई जूटमिल, एएसआई उमाशंकर विश्वाल, आरक्षक प्रकाश गिरी, प्रताप बेहरा, ओशनिक विश्वाल सुपा पहुंचे, जहां वाहन के साथ दो युवक मिले, जिन्हें ट्रेलर वाहन समेत चौकी लाया गया। ड्राइवर अनुपम प्रसाद दोनों युवकों को लूट में शामिल होना बताकर उनकी पहचान किया। दोनों आरोपी पूछताछ में अपना नाम आजाद यादव 18 वर्ष इंदिरानगर थाना लैलूंगा, करण चौहान 18 वर्ष लूडेग थाना पत्थलगांव जिला जशपुर बताए।

दोनों आरोपियों ने बताया कि कुछ समय से थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत कोरियादादर में अपने साथी के पास रहते हैं और मजदूरी का कार्य करते हैं। कल उसके साथी के कहने पर लूट के इरादे से चाकू लेकर मोटरसाइकिल में लूटपाट करने जूटमिल तरफ घूम रहे थे, रात्रि ट्रक ट्रेलर ड्राइवर (अनुपम) को अकेला देख ट्रेलर लूट कर पुसौर की ओर छिपा रखे थे। शुक्रवार का दोपहर खाना खाने ढाबा ढुंढने निकले थे कि उन्हें पुलिस पकड़ ली।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news