रायगढ़

14 टन गाडिय़ों के कटिंग पार्ट्स समेत 15 लाख की सम्पत्ति जब्त
20-Mar-2021 5:24 PM
14 टन गाडिय़ों के कटिंग पार्ट्स समेत 15 लाख की सम्पत्ति जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मार्च।
कोतवाली पुलिस ने अवैध कबाड़ की खरीदी बिक्री की मुखबिर की सूचना मिलने के बाद मौके पर दबिश देते हुए भारी वाहन से वाहनों की कटिंग का स्क्रेप मटेरियल जो 5 लाख से अधिक था जब्त किया है।
शुक्रवार को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिला कि चन्द्रपुर से ट्रक वाहन ओआर 08डी 4904 में अवैध कबाड़ लोड़ होकर पूंजीपथरा की ओर जाने के लिये निकली है, सूचना पर टीआई कोतवाली द्वारा पुलिस टीम के साथ पुलिस लाइन, उर्दना के पास पूंजीपथरा-रायगढ़ मुख्य मार्ग में छिपकर मुखबिर द्वारा बताये गए वाहन का इंतजार किया और वाहन को पकड़े। वाहन को चेक करने पर वाहन में बड़ी गाडिय़ों के कटिंग पार्ट्स भारी मात्रा में लोड़ था। वाहन का चालक भुवन सेठी  25 वर्ष निवासी भटगांव थाना बरपाली जिला बरगढ़ (ओडिसा) से पूछताछ पर लोड़ स्कैप को पूंजीपथरा लेकर जाना बताया, जिसके पास कोई वैध कागजात कबाड़ के परिवहन करने का नहीं था। ट्रक को कब्जे में लेकर वजन कराया गया, वाहन में लोड़ कबाड़ करीब 14 टन (कीमती 5,12,000 रूपये) मय ट्रक कीमती 15,12,000 रूपये को जब्त कर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है। 

शराब समेत एक  गिरफ्तार
रायगढ़, 20 मार्च। नेतनागर में एक ग्रामीण के पास से 35 लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को स्टाफ द्वारा नेतनागर के मौधाभांठा तालाब के पास शराब बनाने की मुखबिर सूचना पर स्टाफ द्वारा छापेमारी किया गया। मौके पर आरोपी हरिन्द्र मिर्धा मौधाभांठा मिला, जिसके द्वारा अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब बनाकर रखा हुआ था। आरोपी के कब्जे से 35 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। टीम द्वारा अवैध शराब एवं मौके पर शराब बनाने के उपयोग में लाई गई दो नग डेचकी भी जब्त कर लाई है। आरोपी हरिन्द्र मिर्धा ग्राम नेतनागर मौधाभांठा के विरूद्ध थाना कोतवाली चौकी जूटमिल में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news