रायगढ़

नवदुर्गा फ्यूल में जीएसटी टीम ने पकड़ी करोड़ों की गड़बड़ी
21-Mar-2021 5:26 PM
नवदुर्गा फ्यूल में जीएसटी टीम ने पकड़ी करोड़ों की गड़बड़ी

दस्तावेज जब्त, 25 करोड़ का जुर्माना 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 मार्च।
जीएसटी के इंफोर्समेंट अफसरों की टीम ने शनिवार की दोपहर गेरवानी सरायपाली स्थित नवदुर्गा फ्यूल पर छापा मार कार्रवाई करते हुए खातों की जांच की थी। इस जांच में नवदुर्गा फ्यूल के संचालक द्वारा दाखिल रिटर्न और भौतिक रूप से मौजूद खातों की जांच में अफसरों को लगभग 130 करोड़ रुपए की हेराफेरी मिली है। 

गड़बड़ी मिलने के बाद इस कंपनी पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पांच करोड़ रुपए की पेनाल्टी वसूल भी कर ली गई है। कंपनी से दस्तावेजों के साथ एक हार्ड डिस्क जब्त की गई है। 
अफसरों ने बताया कि प्लांट में जितनी गाडिय़ों की आवाजाही होती थी इसमें ज्यादातर गाडिय़ों की इंट्री नहीं की जाती है। जीएसटी रिटर्न या टैक्स कम देना पड़े इसे देखते हुए उद्योगों के रिकार्ड्स को भी जला दिया जाता था, इसके सबूत भी जीएसटी अफसरों को मिले हैं। जांच टीम ने इसे आपराधिक षडय़ंत्र माना है। कर्मचारियों और सुरक्षा में लगे स्टाफ के बयान दर्ज किए है। 

बुधवार शाम को आई जीएसटी की टीम ने शनिवार की शाम तक जांच की। रायपुर सहित अन्य प्रदेशों के अफसरों की टीम ने इस छापामार कार्रवाई में गोपनीयता बरती, किसी को भनक नहीं लगने दी। सोमवार को इस मामले की प्राथमिक रिपोर्ट जीएसटी के बड़े अफसरों को भेजी जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की दिशा तय होगी। बताया जाता है कि 25 करोड़ के जुर्माने के बाद इसके संचालक पर भी एफआईआर के अलावा अन्य कार्रवाई भी हो सकती है।

जीएसटी अफसरों ने बताया कि नव दुर्गा सृष्टि और जिंदल ब्रांड की टीएमटी बनाती है। इसके अलावा इंगॉट, टीएमटी, फिनिश गुड्स जैसे उत्पाद बनाती है।  इस कंपनी के इंटरनल कंप्यूटर अकाउंट सॉफ्टवेयर और रिटर्न की बैलेंस शीट का मिलान करने पर 130 करोड़ रुपए का अंतर मिला। इस राशि पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी देना था तकरीबन 23.4 करोड़ रुपए के टैक्स की सीधे चोरी की गई। 100 ट्रक माल के आने या डिस्पैच में 80 प्रतिशत रिकॉर्ड जला दिए जाते थे। जीएसटी के नियमों के मुताबिक सारे रिकॉर्ड 6 साल तक रखने जरूरी हैं।

जीएसटी टीम को पहले से थी बड़ी गड़बड़ी की आशंका  
नवदुर्गा फ्यूल के व्यवसाय का बड़ा हिस्सा सेन्ट्रल जीएसटी के क्षेत्राधिकार में है। राज्य जीएसटी विभाग को दिसंबर में नवदुर्गा द्वारा टैक्स चोरी किए जाने की भनक लगी। इसके बाद से ही जीएसटी की राज्य और केंद्र की टीमों ने कंपनी पर नजर बनाई हुई थी। कंपनी पर 3-4 फरवरी को इनकम टैक्स का छापा भी पड़ा था। छापे से भी जीएसटी में गड़बड़ी की आशंका पुष्टि हुई

हो सकता है बड़ा खुलासा
जीएसटी प्रवर्तन विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर आरएन साय ने बताया कि कंपनी में बड़ी हेरफेर का पता चला है। 25 करोड़ की पेनाल्टी लगाई गई है, इसमें पांच करोड़ रुपए वसूले भी गए हैं। एक-दो दिन के भीतर में प्राथमिक रिपोर्ट बनाकर अफसर हमें देंगे, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जांच टीम द्वारा जब्त दस्तावेज और कंप्यूयर हार्ड डिस्क की जांच करेंगे आने वाले दिनों में बड़ा खुलासा हो सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news