रायगढ़

क्षेत्रों में सफाई के लिए दरोगा को दिए 3 दिन का अल्टीमेटम-निगम आयुक्त
21-Mar-2021 5:35 PM
क्षेत्रों में सफाई के लिए दरोगा को दिए  3 दिन का अल्टीमेटम-निगम आयुक्त

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए 1 अतिरिक्त रिक्शा देने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 मार्च। 
महा सफाई अभियान के दूसरे चरण के तहत शनिवार को महापौर जानकी काट्जू एवं निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय एम आई सी मेंबर स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल के साथ वार्ड नंबर 48 पहुंचे जहां निरीक्षण के दौरान कई नालियां जिनमें स्लैप सही नहीं होने के कारण पानी का निकासी सही नहीं हो पा रहा है जिसे तत्काल स्टीमेट बनाकर सही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।वहीं वार्ड के एक हिस्से में तो साफ सफाई पूरी तरह से नजर आई तो वहीं दूसरी तरफ वार्ड के दूसरे हिस्से में काफी मात्रा में गंदगी और तालाब की भी स्थिति काफी दयनीय दिखी जिसे आयुक्त ने तीन दिवस के भीतर साफ सफाई कराने के निर्देश सफाई दरोगा को दिए और अगर सफाई नहीं होती है तो सफाई दरोगा पर कार्रवाई करने की भी बात कही।वही निरीक्षण के दरमियान वार्ड पार्षद ने बताया कि वार्ड के लिए सामुदायिक भवन और मंगल भवन के लिए जमीन चिन्हित की गई थी जिस पर अवैध कब्जा हो रहा है इस पर तत्काल आयुक्त और महापौर ने मौके पर जाकर अवैध कब्जे को रुकवाया और तत्काल कार्रवाई कर जगह खाली कराने के निर्देश दिए।

वार्ड पार्षद ने आयुक्त से निवेदन किया कि जिन शहर के 18 तालाबों का कायाकल्प होना है उसमें उनके वार्ड का तालाब का नाम नहीं है उनके वार्ड के तालाब का भी नाम इस सूची में जोडऩे के लिए निवेदन किया गया जिस पर तत्काल आयुक्त ने हामी भरी।लगातार आयुक्त महापौर एवं एमआईसी सदस्य सभी जगह का दौरा कर साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं जिससे कि वार्ड की मूलभूत समस्याएं सामने निकल कर आ रही है और उनका निराकरण भी हो रहा है।

नगर निगम की महापौर जानकी काटजू ने बताया कि वार्ड के पार्षद ने कई स्थान पर हम सभी को निरीक्षण कराया कई स्थान साफ हैं तो कई स्थान गंदगी से भरा है आज गैंग लगाकर कुछेक स्थानों को साफ कराया गया है नाली सडक़ के साथ आंगनवाड़ी भवन एवं सामुदायिक भवन के लिए भूमि दिखाई जिसे जांच कराया जाएगा यूजर चार्ज ठीक है दो रिक्शा चल रही है एक रिक्शा और चलाए जाने से वार्ड कव्हर हो जाएगा।

नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि वार्ड क्रमांक 48 सुनीता महेश शुक्ला का वार्ड है जिसमें आज हमने सघन दौरा किया इसमें जो समस्याएं निकल कर आई हैं वह कुछ नालियां हैं जिनका स्लोप को लेकर जांच कराई जाएगी कुछ जगह स्थल चिन्हांकित किया जाएगा जिसे आंगनवाड़ी के लिए प्रस्तावित किया जाएगा कुछ अतिक्रमण हो रहा है उसे उसी स्थल पर उसी स्थिति में रोकने का आदेश दिया गया है साथ ही एक जगह से सामुदायिक नाली जा रही है नाली को मरम्मत कराया जाएगा वार्ड में सफाई एक दो हिस्से में बहुत अच्छी है उसके लिए पार्षद बधाई के पात्र हैं लेकिन कुछ क्षेत्र में जहां बाहर के लोग रह रहे हैं तालाब में भी बहुत गंदगी है संबंधित सफाई दरोगा को ताकीद किया गया है कि 3 दिन के अंदर सफाई नहीं हुई तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news