रायगढ़

एमसीएच लैलूंगा का रंग-रोगन एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करें
21-Mar-2021 5:37 PM
एमसीएच लैलूंगा का रंग-रोगन एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 मार्च।
कलेक्टर भीम सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी ने लैलूंगा के 50 बिस्तर मातृ शिशु हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रंग-रोगन व लाइटिंग सहित अन्य कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
लैलूंगा मुख्यालय मुख्य मार्ग पर ही 7 करोड़ 5 लाख की लागत से 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल बनकर तैयार है। जिसका कलेक्टर श्री सिंह व जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने माइनर ऑपरेशन थियेटर, मेजर ऑपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष, वार्ड आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ऑपरेशन थियेटर पर हुए रंग-रोगन में खामी आने पर सीजीएमएससी के सब इंजीनियर पर गहरी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने रंग-रोगन से संबंधित सभी कार्य को एक हफ्ते के अंदर पूर्ण करने और अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि लैलूंगा जैसे सुदूर अंचल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त बना यह 50 बिस्तर मातृ शिशु हॉस्पिटल क्षेत्र के लोगों और संस्थागत प्रसव के लिए वरदान साबित होगा। इससे क्षेत्र की महिलाओं और नवजात शिशुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी ने कलेक्टर को माइनर और मेजर ऑपरेशन थियेटर दोनों में ही लाइटिंग को लेकर कुछ तकनीकी दिक्कतें आने की बात बताई।
 जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द लाइटिंग, अस्पताल परिसर में बोर करने एवं अन्य कार्य पूर्ण करने और अस्पताल को शुरू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news