रायगढ़

एक लक्ष्य तय करने के बाद ही तरक्की मिलती है-शर्मा
22-Mar-2021 7:01 PM
  एक लक्ष्य तय करने के बाद ही तरक्की मिलती है-शर्मा

महापल्ली में एनएसएस शिविर का उद्घाटन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 मार्च। राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस महापल्ली डिवीजन के द्वारा 7 दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का उद्घाटन समारोह महापल्ली डिपापारा गांव में स्थित प्राथमिक शाला स्कूल परिसर में किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में उपस्थित अतिथियों में ग्राम महापल्ली के सरपंच अनंतराम चौहान, जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामचन्द्र शर्मा, बटमूल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.एल.पटेल, बटमूल शिक्षण समिति के अध्यक्ष टेकचंद गुप्ता व अन्य अतिथि शामिल रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वामी विवेकानंद की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया। अतिथियों को सम्मान स्वरूप पौधा भेंट कर कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रारंभिक उद्बोधन में कार्यक्रम प्रभारी गजेन्द्र चक्रधारी ने एनएसएस का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही 7 दिवस में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। अपने अतिथिय उद्बोधन में जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने उपस्थित ग्रामवासी एवं कॉलेज के एनएसएस के विद्यार्थियों को जीवन पथ में आगे बढने के तरीके बताये। एनएसएस के द्वारा होने वाले लाभ की चर्चा की। विद्यार्थियों को जीवन में अपना लक्ष्य तय करने की सलाह दी। ताकि तरक्की हासिल कर अपना और परिवार का, जिले का नाम रोशन कर सके। सरपंच अनंतराम चौहान ने उपस्थित विद्यार्थियों को एनएसएस के नियमावली पालन करते हुए बहुत कुछ सीखने की बात कहीं। इसी तरह प्राचार्य पी.एल.पटेल ने विद्यार्थियों के लिए हमेशा मौजूद रहने और उनके भले के लिए समर्पित होने का वादा किया। बटमूल शिक्षण समिति के अध्यक्ष टेकचंद गुप्ता ने महापल्ली गाँव के सभी निवासियों को आह्वान किया कि बच्चों को आगे बढने के लिए सभी मिलकर सहयोग करें ताकि बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि हो। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा एनएसएस गीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी गजेन्द्र चक्रधारी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news