रायगढ़

आरसीसी बनखेड़ी ने पीसीसी रायगढ़ को हराया, चौकों व छक्कों पर बजती रही जमकर तालियां
23-Mar-2021 4:51 PM
आरसीसी बनखेड़ी ने पीसीसी रायगढ़ को हराया, चौकों व छक्कों पर बजती रही जमकर तालियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 मार्च। रायगढ़ स्टेडियम में अब तक का सबसे बड़ा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में रायगढ़ जिला ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों की टीम भी भाग ले रही है। दूसरे दिन के मैच में आरसीसी बनखेड़ी विजेता रही।

चैंपियन कप के दूसरे दिन मैच के अतिथि गुरूपाल भल्ला, सुभाष पाण्डेय, मुक्तिनाथ, पवन शर्मा, सलीम नियारिया, अनूप रतेरिया, मंजुल दीक्षित रहे। अतिथियों के समक्ष टॉस की प्रक्रिया पूरी की। चैंपियन कप के दूसरे दिन पहला मैच ब्वॉयज क्लब रायगढ़ व युग टीएमएक्स रायगढ़ के बीच हुई। जिले की दिग्गज टीमों में से ब्वॉयज क्लब का मैच देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा था। ब्वॉयज क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में 94 रनों का विशाल लक्ष्य विपक्षीय टीम के सामने रख दिया। ब्वॉयज क्लब के सोनू ने 25 गेंदो में 65 रन बनाए। इसके बाद जवाबी पारी खेलने उतरी युग टीएमएक्स रायगढ़ की टीम के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी वापस लौट गए। युग टीएमएक्स रायगढ़ की ओर से मोहसिन खान ने छह गेंदो में ग्यारह बनाए। युग टीएमएक्स रायगढ़ की टीम दस विकेट खोकर मात्र 49 रन ही बना सकी। वहीं ब्वॉयज क्लब के गेंदबाज आनंद सागर, विकास पांडे व राजा गोरख ने अपनी टीम के लिए दो दो विकेट लिए। इस मैच में ब्वॉयज क्लब रायगढ़ की जीत हुई। मैन ऑफ द मैच सोनू ने 65 रन बनाए। जूटमिल चौकी टीआई अमित शुक्ला, साईं सर्विसेज के प्रबंधक राजू गुप्ता और महाबली भी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आए। सोमवार को चैंपियन कप 2021 का दूसरा मैच जोबरो स्टार व रेड राईडर रायगढ़ के बीच खेला गया। जहां जोबरो स्टार की टीम ने आठ ओवर में 81 रन बनाए।

 इसमें सोम ने 19 गेंदो में 28 रन, संजीव बेहरा ने 28 गेंदो में 42 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने रेड राईडर रायगढ़ की टीम मैदान पर उतरी, पर बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। मुराद ने अपनी टीम के लिए 14 रन, गोकूल पटेल ने 29 रनों का योगदान दिया और पूरी टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 64 रन ही बना सकी। जोबरो स्टार टीम के विकास यादव व महावीर साव ने तीन-तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच जोबरो स्टार के महावीर साव रहे। चैंपियन कप 2021 का तीसरा मैच पीसीसी रायगढ़ व आरसीसी बनखेड़ी मध्यप्रदेश के बीच खेला गया। आरसीसी बनखेड़ी आठ ओवर में चार विकेट खोकर 110 रन बनाए। जिसमें आरसीसी बनखेड़ी के सुमित कोटारी ने छह छक्को व दो चौकों की मदद से 25 गेंदो में 52 रन बनाए। इरफान पटेल ने आठ गेंदो में 22 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। पीसीसी रायगढ़ के अली असगर ने दो विकेट, शिवा सोनवानी व शंभू खैरवार ने एक-एक विकेट लिए। जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीसीसी रायगढ़ की टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर मैदान में नहीं टिक सके और अर्जुन ने दस रन, सतबीर ने 15 रन व अली असगर ने 25 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। पीसीसी रायगढ़ की पूरी टीम मात्र 62 रन ही बन सके।

आरसीसी बनखेड़ी के गेंदबाज ऋषभ राजपूत व रोहित ने दो-दो विकेट लिए और संदीप यादव ने अपनी टीम के लिए एक विकेट लिए। आरसीसी बनखेड़ी की टीम ने 48 रनों से मैच जीत लिया। दिलीप बिंजवा के नेतत्व में मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी टीम आरसीसी बनखेड़ी है और रायगढ़ स्टेडियम में इस टीम का मैच देखने के लिए रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों की उपस्थिति रही। आरसीसी बनखेड़ी ने पीसीसी रायगढ़ को आसानी से परास्त कर दिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुमित कोठारी रहे। जिन्होंने अर्द्धशतकीय पारी खेलकर बनखेड़ी टीम का स्कोर सौ रनों के पार पहुंचा दिया। 

आशीष गौतम ने खेली तूफानी पारी

चैंपियन कप 2021 का चौथा मैच आरसीसी बनखेड़ी मध्यप्रदेश व जोबरो स्टार के मध्य खेला गया। जहां आरसीसी बनखेड़ी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 110 रनों का विशाल लक्ष्य विपक्षीय टीम के सामने रख दिया। आरसीसी बनखेड़ी टीम के ओपनर बल्लेबाज आशीष गौतम ने 29 गेंदो का सामना करते हुए 76 रन बनाए। दिलीप बिंजवा ने सात गेंदो में 12 रन, इरफान पटेल ने छह गेंदो में 13 रन बनाए। जोबरो स्टार के गेंदबाज ने रश्मि राज ने एक विकेट व बाबा साहू ने अपनी टीम के लिए दो विकेट झटके। इसके बाद जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोबरो स्टार के बल्लेबाज आते और जाते गए। जोबरो स्टार के राकेश चौधरी ने 17 गेंदो में 29 रन, सोम ने 20 गेंदो में 16 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया और पूरी टीम निर्धारित ओवरों में महज 56 रन ही बना सके। दिलीप बिंजवा, इरफान व सुमित कोठारी ने अपनी टीम के लिए एक-एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच आशीष गौतम रहे, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 76 रन बनाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news