रायगढ़

सांभर का शिकार, दो पकड़ाए, गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला रेंज का मामला
23-Mar-2021 5:21 PM
सांभर का शिकार, दो पकड़ाए, गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला रेंज का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 मार्च।
गोमर्डा अभ्यारण्य में करंट से एक सांभर का शिकार करने वाले दो शिकारियों को वनअमला ने पकड़ा है। 

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भालूपानी निवासी शनिराम बरिहा व परमानंद बरिहा 19 मार्च को वन्यप्राणी के शिकार के लिए चांटीपाली सर्किल के मल्दा बीट के कक्ष क्र. 942 पीएफ के करीब खेत से जंगल में 11 हजार केव्ही विद्युत लाईन से तार बिछाया था। इसी दौरान एक सांभर उस करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद वन अमला को मुखबिर से शिकार करने की जानकारी हुई, तो वन विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला रेंजर सुरेन्द्र अजय, चांटीपाली सर्किल प्रभारी हीरालाल नायक ने अपनी टीम के साथ शिकारियों को पकडऩे के लिए योजनाबद्ध तरीके से उनकी खोजबीन शुरू की।

बीते रात सांभर का शिकार करने वाला शिकारी शनिराम व परमानंद को वन अमला ने पकड़ा। उनके पास से सांभर का मांस भी बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सांभर लगभग साढ़े तीन साल का था। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शनिराम व परमानंद आदतन शिकारी हैं और इससे पहले भी इन्हें पकड़ा गया था। फिलहाल मामले में आरोपियों के खिलाफ पीओआर दर्ज कर न्यायालय चालान की कार्रवाई की जा रही है। 

गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़ वन परिक्षेत्र के अंर्तगत सोमवार को दो सांभर की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद वन अमला द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। जहां प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि कक्ष क्र. 883 पीएफ के अंतर्गत बारिद नारा के निकट दो व्यस्क नर साम्हर जिनके सिंग आपस में कांटा तारी से गुथे हुए हैं और शरीर पर आपसी संघर्ष के निशान दिख रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि वहीं ग्राम रापागुला के पुनीराम सिदार पिता लाल संवरा सिदार जिसके द्वारा वनभूमि पर अतिक्रमण करते हुए वन्यप्राणियों से सुरक्षित रखने के लिए कांटा तार का घेरा किया गया है और सांभर के आपसी संघर्ष के दौरान वही कांटा तार उनके सिंगो में उलझ गया। इससे दमघुट जाने से उनकी मौत हो गई। मामले में अतिक्रमणकारी के खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम 1972 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रणय मिश्रा, डीएफओ, वन मंडल रायगढ़ का कहना है कि बरमकेला रेंज में सांभर का शिकार करने वाले दो शिकारियों को धरदबोचा गया है। उनके पास से मांस भी बरामद किया गया है। ये आदतन शिकारी हैं, जो पहले भी पकड़े जा चुके हैं। किसी भी प्रकार से वन अपराध न हो इसके लिए लगातार कार्रवाई जारी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news