रायगढ़

शहर सरकार की बैठक में कई मुद्दे सर्वसम्मति से पास
23-Mar-2021 5:40 PM
शहर सरकार की बैठक में कई मुद्दे सर्वसम्मति से पास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 मार्च।
स्थानीय नगर पालिका सभागार में कल शहर सरकार की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विषय सूची में क्रमांक 1 से लेकर 22 तक विषय थे। जिन्हें सर्वसम्मति से पास किया गया। इसमें महत्वपूर्ण मुद्दा क्रमांक 17 सिख समाज के लिए जमीन आवंटन के संबंध में विचार एवं निर्णय किया गया। पार्षद निर्मला मनोज जयसवाल के द्वारा उठाया गया मुद्दा की तुर्की तालाब किनारे गरीब वर्ग के तोड़े गए घरों के व्यवस्थापन करने के संबंध पर विचार एवं निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसके अलावा शहर सरकार के द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्राप्त आवेदनों के संबंध में निर्णय लिया गया। मुक्तिधाम के पास निर्माणाधीन दुकानों के नीलामी के लिए निर्णय लिया। 

वार्ड क्रमांक 13 सार्वजनिक शौचालय नया घोघरा नाला राजापारा भवन से लगे रिक्त भूमि पर बाउंड्री वॉल, पुष्प वाटिका उद्यान निर्माण कार्य के संबंध में विचार और निर्णय लिया गया । वार्ड क्रमांक 3 मवेशी बाजार के भीतर दुकान निर्माण प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति के संबंध में विचार व निर्णय लिया गया। वही वार्ड क्रमांक छह सहसपुर में दुकान निर्माण में प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति के संबंध में विचार व निर्णय लिया गया । वार्ड क्रमांक 4 श्री कंप्यूटर के बगल पुराना दैनिक बाजार के पास दुकान निर्माण में प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति के संबंध में विचार व निर्णय लिया गया। 

वहीं जनपद पंचायत के सामने दुकान निर्माण के संबंध में विचार और निर्णय लिया गया। 5 एचपी पंप लगाए जाने एवं 1 इंची पाइप लाइन रोक लगाए जाने के संबंध में विचार व निर्णय लिया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 का अनुमानित आय व्यय एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 का पुनरीक्षित आय व्यय की स्वीकृति के संबंध में विचार एवं निर्णय। सर्वसम्मति से 14 वें वित्त में 8 करोड़ 30 लाख के विभिन्न निर्माण कार्य हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया।

बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह , उपअभियंता तारकेश्वर नायक, अकाउंटेंट प्रीतम देवांगन , शहर सरकार के अध्यक्ष अमित अग्रवाल , उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह बरगाह, पार्षद उधो निराला, सम्मेलन कुर्रे, राजेश जयसवाल, ईश्वर देवांगन, गणेशराम खर्रा, सरिता राजेश यादव,ेृ निर्मला मनोज जयसवाल,  सविता अमित तिवारी, रामनाथ सिदार, गीता थवाईत (महेंद्र थवाईत ) सोनी अजय बंजारे के साथ ही साथ एल्डरमेन शुभम् बाजपेयी, धीरज बहिदार, सरिता गोपाल और विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल उपस्थित रहे । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news