रायगढ़

विधायक ने सारंगढ़ को दी करोड़ों की सौगात
23-Mar-2021 5:43 PM
विधायक ने सारंगढ़ को दी करोड़ों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 मार्च।
छत्तीसगढ़ अ0जा0 विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक सारंगढ श्रीमती उतरी जांगड़े ने सारंगढ़ नगरवासियों के भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सारंगढ़   में पूर्वजों से स्थित बूढ़ा तालाब के जीर्णोद्धार गहरीकरण एवं सौदरीकरण कार्य के लिए 2 करोड़ 96लाख 24 हजार की स्वीकृति दिलाई है 

उल्लेखनीय है कि सरोवर धरोहर योजना अंतर्गत सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया से सारंगढ़ के मुड़ा तालाब के जीर्णोद्धार गहरीकरण पीचिंग एवं सौदरीकरण  के लिए मांग की थी जिसे नगरी प्रशासन विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है मुड़ा तालाब के  सौंदर्यीकरण होने से सारंगढ़ नगर को एक विशेष पहचान मिलेगी साथ ही नगरवासी उसका लाभ ले सकेंगे।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने चर्चा के दौरान कहा कि सारंगढ़ नगरवासियों के लंबे से मांग थी जो अब पूरी हुई है प्रथम फेज के कार्य के लिए राशि जारी की जा रही है द्वितीय फेज में भी कार्य होंगे नगर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही होगी कार्य की स्वीकृति के लिए मैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया का आभार प्रकट करती हूं। 

इस कार्य की स्वीकृति से नगर में हर्ष का माहौल है और नगर वासियों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों  ने मंत्री व विधायक का आभार प्रकट किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news