सरगुजा

भारी मात्रा में नशीली कफ सीरप के साथ दो युवक गिरफ्तार
06-Apr-2021 8:13 PM
भारी मात्रा में नशीली कफ सीरप के साथ दो युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 6 अप्रैल। भारी मात्रा में नशीली कफ सीरप के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाना सीतापुर अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक आर.पी साय व पुलिस अधीक्षक टी.आर कोशिमा के द्वारा क्षेत्र में नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विशेष टीम गठित किया गया है। थाना प्रभारी को नशा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तहत एसडीओपी एस.एस पैकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रुपेश नारंग ने अपने दल-बल की टीम के मुखबीर मिली सूचना के आधार पर उप निरीक्षक टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कांसाबेल के दो व्यक्ति एक काले रंग के मोटर साइकिल में सफेद बोरा में अवैध नशीली कफ सीरप रखकर कांसाबेल से पेटला मार्ग सीतापुर होते हुए अंबिकापुर की ओर जा रहे हैं।

सूचना मिलने पर सूचना तस्दीक हेतु मुख्य मार्ग एनएच 43 थाना के सामने घेराबंदी कर आरोपी इस्लाम खान एवं रोहित शर्मा दोनों आरोपियों को पकड़ विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से अवैध नशीली पदार्थ कफ सिरप,कोरेक्स 220 नग कीमती 28600 रु. का प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गयी।  कार्रवाइ में थाना प्रभारी रुपेश नारंग के साथ प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति कृष्णा सिंह राकेश सिंह आरक्षक इब्नूल खान एहसान फिरदोषी अभिषेक राठौर संजय एक्का मनोहर पैकरा रवि नारायण राम प्रसाद आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news