सरगुजा

पत्नी की हत्या, जंगल से गिरफ्तार
06-Apr-2021 9:35 PM
पत्नी की हत्या, जंगल से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 6 अप्रैल। पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति को पुलिस ने सोमवार शाम को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। 
 पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम खोडरी में नान्ही उर्फ अनिरुद्ध ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी तनुजा को हाथ से मारपीट कर 4 अप्रैल की रात 9 बजे करीब मौत के घाट उतार दिया था। पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के दौरान नान्ही ने अपनी पत्नी को हाथ से चेहरे पर वार किया तथा सिर को दीवार में दे मारा, जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। घरवालों को इसकी जानकारी लगने पर उदयपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, एएसआई अजीत मिश्रा आरक्षक सिकंदर आलम मौके पर पहुंचे जांच के दौरान उदयपुर पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को अंबिकापुर से बुलाया गया। घटना के बाद मृतिका के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। 
मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी पति को सोमवार को ही सायं चार बजे करीब  घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल से गिरफ्तार किया। मंगलवार को उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। 
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अजित मिश्रा, राजेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक सिकन्दर आलम, देवनारायण, अमित विश्वकर्मा सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news