रायपुर

कोरोना टीकाकरण के संबंध में अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न व उनके उत्तर
10-Apr-2021 5:39 PM
कोरोना टीकाकरण के संबंध में अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न व उनके उत्तर

रायपुर ,10 अपैल।  रायपुर जिले में कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए कोविड वैक्सिनेशन पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिले में अब तक लगभग साढ़े 3 लाख से अधिक लोगों को टीका का पहला डोज लग चुका है। इसमें से लगभग 45 हजार से अधिक ऐसे नागरिक है जिन्हें  वैक्सिन का दोनों डोज लग गया है। यह जरूरी है कि 45 वर्ष की उम्र से उपर के सभी लोग टीका लगवाएं। रायपुर जिले के मेडिकल कालेज, एम्स, जिला चिकित्सालय, सिविल चिकित्सालय माना, शहरी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ साथ 291 वैक्सिनेशन सेंटर में यह वैक्सिन लग रहा है।

शासकीय चिकित्सालयों में यह निशुल्क लगाया जा रहा है। लॉक डाउन अवधि में भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

यह वैक्सिन सुरक्षा चक्र को मजबूत बनाती है। कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर निम्नानुसार है-

1. कोविड-19 के टीके प्राप्त करने के लिए कौन पात्र हैं?

उत्त्र- ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2022 को 45 वर्ष की आयु के होंगे या जिनका जन्म 31 दिसंबर 1978 के पहले जन्म लेने वाले सभी लोग।

2. क्या कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के लिए वैक्सीन लेना आवश्यक है?

उत्तर- पूर्व में कोविड-19 संक्रमण होने के बावजूद कोविड-19 वैक्सीन का पूरा शेड्यूल प्राप्त करना उचित है। यह बीमारी के खिलाफ रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने में मदद  करेगा।

3. पात्र लोगों को कौन से कोविड-19 टीके उपलब्ध होंगे? क्या मैं चुन सकता हूं कि कौन-सा टीका लेना है?

उत्तर- अभी भारत में दो प्रकार के टीके उपलब्ध हैं- कोविशिल्ड और कोवैक्सीन। आपको  दोनों में से कोई एक टीका लगाया जाएगा लेकिन आप नहीं चुन सकते कि आप कौन-सा टीका लगवाएंगे। आपको कौन-सा वैक्सीन दिया जाएगा, इसका निर्णय आवंटन के अनुसार वैक्सीन प्रदाता द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान भी, वैक्सीन विकल्प नहीं दिया जाएगा।

4. मुझे कितने टीके लगवाने हैं?

उत्तर- आपको निर्धारित अंतराल पर वैक्सीन की 2 खुराक लेनी होगी। आपको एक ही वैक्सीन की दोनों खुराक मिलेगी

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news