रायपुर

महिला-बाल विकास विभाग के लोगों ने कोरोना को हराने में झोंकी ताकत
11-Apr-2021 11:01 PM
महिला-बाल विकास विभाग के लोगों  ने कोरोना को हराने में झोंकी ताकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के सहयोग से घर-घर सर्वे  का काम शुरु कर दिया हैं। टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग साथ साथ घर घर सर्वे और 45 वर्ष से अधिक के लोगों को टीकाकरण कराने के लियें प्रेरित कर रही है । साथ ही इस दौरान लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए योग्य लोगों की रजिस्टर पर इंट्री कर नजदीकी के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के लिए भी भेजा जा रहा है ।

जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक रीता चौधरी ने बताया महिला एवं बाल विकास की कार्यकर्ताऐं एवं सहायिकाऐं अपने क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये युद्धस्तर पर अपनी सेवाऐं दे रही है। महिला एवं बाल विकास की इस परियोजना में नगर निगम रायपुर के तीन जोन आते हैं, जिसमें कुल छह वार्ड आते है। जोन एक में ठक्करबापा वार्ड, बाल गंगाधर तिलक वार्ड, नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड, वही जोन आठ में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड, रामकृष्ण परमहंस वार्ड और जोन दो में दानवीर भामाशाह वार्ड आता है।

उन्होंने कहा- कार्यकर्ता एवं सहायिका क्षेत्र मे सर्वे के साथ साथ कंटेनमेंट जोन में ट्रेसिंग का काम भी कर रही हैं। कार्यकर्ता और सहायिका वैक्सिनेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) तक हितग्राहियों को वैक्सिनेशन कराने के लिये प्रेरित भी कर रही है। जिनकी आयु 45 वर्ष से ऊपर हैं उनको पर्ची वितरण कर रही है। उनको सामुदायिक भवन तक  टीकाकरण करवाने के लिए ला भी रही है क्षेत्र के समस्त सामुदायिक भवन में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें कार्यकर्ता एवं सहायिका घर-घर पर जाकर जागरुक भी कर रही हैं। समस्त गतिविधियों की रिपोर्ट जोन को प्रेषित की जा रही है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी तिवारी बताती है ‘हम अपने क्षेत्र में कांटेक्ट सर्विलास का कार्य कर रहे है, यह कार्य आसान नही है लोग जानकारी देने में हिचक रहे है खुलकर नही बताते है, कोरोनावायरस के संक्रमण से ग्रसित लोग अगर जानकारी खुलकर बताएंगे तो प्रशासन मुस्तैदी के साथ संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तत्पर रणनीति बनाकर कार्य करेगा। लोगों को कोविड-19 से डरना नहीं लडऩा होगा। कोविड के प्रति फैले दुष्प्रचार को रोकना होगा कोविड-19 को छुपाना नहीं है डॉक्टर को दिखाना है समय पर ट्रेसिंग होने से या स्वयं जानकारी को साझा करने से कोविड-19 से स्वयं के जीवन और दूसरों के जीवन को भी बचाया जा सकता है।’

भ्रमण के दौरान टीम द्वारा कोरोना से बचाव और नियंत्रण के लिए सामाजिक व्यवहार अपनाने जैसे मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखें, सैनिटाइजर का उपयोग करने के बारे में भी जागरूक कर रही है।

जिले शहरी इलाके नगर निगम क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लोगों को सर्दी-खांसी सहित किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर मेडिकल से दवाइयां नहीं लेते हुए जांच कराने की समझाइश भी दी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news