रायपुर

अटारी साइंस कॉलेज में भी तीन सौ बेड का कोविड अस्पताल
13-Apr-2021 5:48 PM
अटारी साइंस कॉलेज में भी तीन सौ बेड का कोविड अस्पताल

डेढ़ सौ बेड की ऑक्सीजन सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अप्रैल। रायपुर में कोविड की चुनौतियों से मुकाबले में लगातार संसाधन झोंके जा रहे  हैं। अब रायपुर में ही ऑक्सीजन बेड्स की संख्या 7 सौ हो गई है और बुधवार को इसमें 150 बिस्तरों का इजाफा हो जाएगा।

रायपुर कलेक्टर भारती दासन के मुताबिक इस समय आयुर्वेदिक कॉलेज कोविड अस्पताल में 4 सौ बिस्तर मरीजों के उपचार की व्यवस्था है. इसी तरह अटारी स्थित साइंस कॉलेज में भी 3 सौ बिस्तरों का कोविड अस्पताल विकसित किया गया है जिसमें डेढ़ सौ बिस्तर ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ हैं।

श्री दासन ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं सारी व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब समाज सेवी संस्थाएं और विभिन्न वाणिज्यिक संस्थाएं भी इस महामारी से लड़ाई में आगे आ रहीं हैं। ऐसी संस्थाओं की तरफ से अभी 4 सौ बिस्तरों के आइसोलेशन सेंटर और कम से कम सौ बिस्तरों के ऑक्सीजन बिस्तरों की व्यवस्था हो चुकी है.कुछ औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा बैंक के सहयोग से जिला प्रशासन को 250 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर तथा 3 सौ से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं।

इनके अलावा आयुष विश्वविद्यालय भवन में 3 सौ बिस्तरों के तथा नया रायपुर स्थित होटल मैनेजमेंट भवन में 5 सौ बिस्तरों के आइसोलेशन सेंटर की स्थापना की गई है। यह सारी सुविधाएं पहले ही मौजूद विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त हैं. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भी 3 सौ बिस्तरों का आइसोलेशन सेंटर विकसित कर लिया गया है।

श्री दासन ने कहा कि जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. उन्होंने नागरिकों से कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है और कहा है कि जिले में  संसाधनों की कोई कमी नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news