रायपुर

सामाजिक संगठनों व दानदाताओं ने दान की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
19-Apr-2021 5:18 PM
सामाजिक संगठनों व दानदाताओं ने दान की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सामाजिक संगठन, समाजसेवी संस्थाएं और जनप्रतिनिधि आगे आकर बढ़-चढक़र अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इसी कड़ी में कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार और उन्हें आवश्यक चिकित्सा संबंधी उपकरण की उपलब्धता बनाए रखने के लिए महासमुंद जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संस्थानों, उद्योगपतियों, जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी संगठन, गणमान्य नागरिक और व्यक्तिगत रूप से राज्य शासन और जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।

संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने आज महासमुंद जिले में दो आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान की। साथ ही एक आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सिरपुर ट्रस्ट कमेटी की ओर से उपलब्ध कराई गई। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में दानदाताओं का सेवा कार्य के लिए आगे आना सराहनीय है। सभी लोगों के सहयोग एवं समन्वय से हम कोरोना कि इस विभीषिका का मिलकर सामना कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news