रायपुर

जल प्रदाय योजना के लिए 12 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर
22-Apr-2021 5:55 PM
जल प्रदाय योजना के लिए 12 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर

रायपुर 22 अप्रैल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार की पहल पर आवर्धन जल प्रदाय योजना के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में पेयजल व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इसके तहत बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विकासखण्ड में रामानुजगंज आवर्धन जल प्रदाय योजना  हेतु 12 करोड़ रूपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इस आशय का आदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी किया गया है।

 जिसके अंतर्गत बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विकासखण्ड में रामानुजगंज आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए 12 करोड़ 74 लाख 55 हजार रूपए की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। उक्त आदेश में योजना पूर्ण होने के पश्चात संधारण एवं संचालन कार्य का दायित्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत रामानुजगंज जिला बलरामपुर को सुनिश्चित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news