सरगुजा

तीसरे चरण का टीकाकरण 2 मई से
01-May-2021 7:31 PM
तीसरे चरण का टीकाकरण 2 मई से

अम्बिकापुर, 1 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से  कैबिनेट मंत्री और अधिकारियो की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि  18 से 44 वर्ष के  लोगो के टीकाकाण के लिए 1 मई को कोवैक्सीन का डेढ़ लाख डोज रायपुर आएगा। प्रत्येक जिले को 800-800 तथा प्रत्येक नगर निगम को 2300 डोज मिलेंगे। नजदीकी जिले 1 मई को ही यह वैक्सीन प्राप्त कर लेंगे लेकिन दूरस्थ जिले एक दिन बाद ही प्राप्त कर सकेंगे। 

सरगुजा जिले में यह वैक्सीन 2 मई को ही पहुंच पाएगा जिससे यहां तीसरे चरण का टीकाकरण 2 मई से प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है कि शासन के मंशानुरूप सरगुजा जिले में भी तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत सबसे पहले 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय राशनकार्डधारियों से हो सके तथा जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इसकी शुरुआत की जा सके। 

टीकाकरण केंद्रों में कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी पुख्ता इंतजाम करेगी। इसके साथ 45 से उपर के लोगों के  टीकाकरण की प्रक्रिया सतत चलती रहेगी। साथ ही शासन प्रशासन ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से बचाव के के लिए मास्क लगाएं,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,हाथों को बार-बार धोएं और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले। धैर्य, संयम और सुरक्षा के साथ ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है। आमजनों से बिना डर-भय के कोविड-19 का वैक्सीन लगाने की भी अपील की गई है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news