महासमुन्द

महासमुंद जेल ब्रेक, न्यायिक जांच शुरू
10-May-2021 11:29 AM
 महासमुंद जेल ब्रेक, न्यायिक जांच शुरू

   एक माह के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करेंगे अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 9 मई। जिला जेल से पांच विचाराधीन बंदियों के फरार होने की घटना पर कलेक्टर ने जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर ने जांच अधिकारी अपर कलेक्टर जोगेन्दर नायक को बनाया है। उन्हें विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर प्रतिवेदन सौंपने को कहा है।

 घटना गुरूवार दोपहर साढ़े तीन बजे की है। कड़ी सुरक्षा के बीच फरार होने की घटना पर कलेक्टर डोमन सिंह ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की फरारी किन परिस्थितियों में हुई, बंदियों की फरार होने की लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार हैं, उत्तरदायित्व का निर्धारण, व अन्य बिन्दुओं पर जांच करने को कहा है।

ज्ञात हो कि दिनदहाड़े जिला जेल से पांच बंदियों के फरार होने के मामले ने जेल प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है। इस गंभीर मामले मेें जेलर पर निलंबन की कार्रवाई के साथ ही उन पर जिम्मेदारी तय करने की मांग हो रही है। मामले के प्रारंभिक जांच में जेल में कई खामियां उजागर हुई है, जिसका फायदा उठाकर बंदी दीवार फांदकर भाग खड़े हुए। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जोगेन्दर नायक को उपरोक्त बिन्दुओं पर जांच कर एक माह के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। इस रिपोर्ट को कलेक्टर जेल के उप महानिदेशक को सौंपेंगे।

ज्ञात हो कि पांचों विचाराधीन बंदी 6 मई को महासमुंद जेल की चार दीवारी फांदकर फरार हो गए थे। हालांकि सभी को पकड़ लिया गया है। उप महानिदेशक जेल एवं सुधरात्मक सेवाएं छतीसगढ़ रायपुर ने जिला जेल महासमुंद के फरारी के उक्त घटना की दण्डाधिकारी जांच कराकर जांच प्रतिवेदन जेल मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news