रायगढ़

झमाझम बारिश, बिजली व्यवस्था चरमराई
11-May-2021 6:46 PM
 झमाझम बारिश, बिजली व्यवस्था चरमराई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 मई। रायगढ़ जिले में तेज हवाओं के साथ आज सुबह फिर मौसम में जबरदस्त बदलाव हो गया। रायगढ़ शहर में बीते सप्ताह भर से बादल छाए रहे। इस दौरान एक दो दिन शाम के व रात को बारिश भी हुई थी मगर आज सुबह 7 बजे तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो गई, मानों बरसात का मौसम आ गया हो।

अचानक हुई बारिश से नगर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था की पूरी तरह पोल खोलकर रख दी। शहर के कई क्षेत्रों में नालियों का पानी सडक़ों में बहना शुरू हो गया। साथ ही नालियों का कचरा सडक़ों पर आ गया है। रायगढ़ जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

 लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते बिजली गुल की समस्या से शहरवासियों को जूझना पड़ा है। पिछले तीन दिनों से शाम में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। आज मंगलवार की सुबह से होने वाले बारिश होने के चलते शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली गुल रही, जिससे लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news