सरगुजा

बगैर अतिरिक्त छूट के सरगुजा में 16 दिन और बढ़ा लॉकडाउन
15-May-2021 9:07 PM
बगैर अतिरिक्त छूट के सरगुजा  में 16 दिन और बढ़ा लॉकडाउन

   31 मई तक जिले की सीमाएं रहेंगी पूर्ववत सील    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 15 मई। जिले में व्यावसायिक गतिविधियों पर अधिरोपित प्रतिबंधों एवं संपूर्ण जिले को कंटेनमेन्ट जोन घोषित करने के बावजूद कोविड-19 प्रकरणों की संख्या में वृद्धि एवं इस महामारी से मौतों की संख्या को देखते हुए तथा गंभीर खतरा उत्पन्न होने की आशंका अभी भी बनी हुई है इसे देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजीव कुमार झा के द्वारा बिना अतिरिक्त छूट के  जिले में कंटेनमेंट जोन की अवधि 31 मई की रात्रि 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है। जारी आदेशानुसार इस अवधि में जिले की सीमाएं पूर्ववत सील रहेंगी तथा प्रतिबंध लागू रहेगा।

 मेडिकल दुकान,  क्लीनिक, पशु चिकित्सालय व शासकीय उचित मूल्य की दुकान निर्धारित समय पर खुलेंगे। दवाई की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देनी होगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु गोडाउन में लोडिंग एवं अनलोडिंग करने की अनुमति रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक होगी। विवाह कार्यक्रम वर अथवा वधु के घर में ही आयोजित करने की शर्त पर आयोजन में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या अधिकतम 10 होगी। इसी प्रकार अन्त्येष्टि, दशगात्र कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 10 होगी।  फल, सब्जी, अंडा, मछली पोल्ट्री, मटन किराना सामान की होम डिलिवरी प्रात: 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक केवल स्ट्रीट वेंडर, ठेले वाले, पिकअप, मिनी ट्रक या अन्य छोटे वाहनों से की जा सकेगी।

 होटल एवं रेस्टोरेंट से जोमैटो, स्वीगी इत्यादि ऑनलाइन एप्लिकेशन के माध्यम से होम डिलीवरी की अनुमति होगी। होटल एवं रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी के लिए समय  प्रात: 6 से रात्रि 8 बजे तक होगी। पेट्रोल पंप सभी सेवाओं के लिए अपने निर्धारित समयानुसार खुल सकेंगे। इसी प्रकार फ्लोर मिल भी अपने निर्धारित समयानुसार खुलेंगे। दुग्ध पार्लर दुग्ध वितरण व नयूज पेपर हॉकर के लिए समय प्रात: 6 से  प्रात: 8 बजे तक तथा सायंकाल 5 से 6.30 बजे तक रहेगा। पैटशॉप एवं एक्वेरियम  केवल पशुओं के चारा देने हेतु प्रात: 6 से प्रात: 8 बजे तक एवं  सायं 5 से 6.30 बजे तक  खुलेंगे।

एलपीजी गैस सिलेंडर एजेंसियां केवल टेलिफोनिक या ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से आर्डर लेकर सिलिंडर की घर पहुंच सेवा देंगे। औद्योगिक संस्थानों एवं निर्माण इकाइयों को अपने कैंपस के भीतर मजदूरों को रखकर व अन्य व्यवस्था करते हुए उद्योग संचालन व निर्माण कर सकेंगे। शराब की होंम डिलीवरी की अनुमति होगी। टेलीफोन, पोस्ट ऑफिस, रेल्वे एवं एयरपोर्ट संचालन व रख-रखाव से जुड़े कार्यालय, वर्कशॉप, रेक पॉइंट पर लोडिंग एवं अनलोडिंग, खाद्य सामग्री का परिवहन, धान मिलिंग हेतु परिवहन का कार्य रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक होगी। अस्पताल एवं एटीएम कैश वेन  पूर्वत चलते रहेंगे। बैंक एव  पोस्ट ऑफिस में को-मॉर्बिड  एवं गर्भवती महिला अधिकारी-कर्मचारी  को छूट देते हुए न्यूनतम  50 प्रतिशत स्टाफ  के साथ समस्त सेवाओं के लिए कार्य  की अनुमति  प्रात: 10 से अपरान्ह 2 बजे तक होगी। कोविड रोकथाम के समस्त कार्य संचालित रहेंगे। बसए रेलए हवाई यात्रा हेतु कोई पास की जरूरत नही होगी।  चार पहिया वाहन में ड्राइवर सहित अधिकतम 3ए ऑटो में 3 तथा दो पहिया वाहन में अधिकतम दो व्यक्तियों के आवागमन की अनुमति होगी। प्रतियोगी या अन्य परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए उनका एडमिट कार्ड ही पास होगा।

फ्लोर मिल अपने निर्धारित  समय पर खुल सकेंगे तथा  टोकन सिस्टम से सेवा प्रदान करना  होगा। कृषि खाद, बीज, कृषि उपकरण, यंत्र तथा कृषि दवाई से संबंधित दुकाने प्रात:6 बजे से अपरान्ह 2 बजे  तक खुलेंगे।  बिना दुकान खोले एसी,  कूलर एवं पंखे की सप्लाई घर पहुंच सेवा  के माध्यम से की जा सकेगी। इनके मरम्मत कार्य घर में जाकर कर सकेंगे। डाक एवं कुरियर  सेवाओ के संचालन की अनुमति होगी। पंजीयन कार्यालय सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क संबंधी अनिवार्यता एवं कार्यालय को सेनिटाइज कर 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ टोकन सिस्टम के माध्यम से खुलेगी । इसके साथ ही डाक एवं कुरियर सेवायें संचालन की भी अनुमति रहेगी। संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, एसडीओपी, तहसील, थाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अधीनस्थ कार्यालय सहित अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यालय खुले रहेंगे। लेकिन आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जारी आदेश 16 मई से प्रभावशील होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news