रायगढ़

वैक्सीनेशन सेंटर में उमड़ी भीड़
17-May-2021 5:22 PM
वैक्सीनेशन सेंटर में उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 17 मई।
ऊंट के मुंह में जीरा की तरह वैक्सीन आपूर्ति होने से वैक्सीन सेंटर पर लोगों की भीड़ बेकाबू हो रही है। नोकझोंक और अफरातफरी के इस माहौल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तार-तार हो रहे हैं। अव्यवस्था देखकर लगता है कि करोना को मात देने के लिए वैक्सीन लगाने आए लोग ही स्वयं करोना का शिकार न हो जाएं।

खरसिया में दीनदयाल सामुदायिक भवन एवं सिविल अस्पताल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों की भीड़ बेकाबू हो रही है, पर वैक्सीन आपूर्ति कम होने से लोगों में नोक झोंक होती है और विवाद में बदल जाती है। यही नहीं, कई जगह तो अस्पताल प्रशासन या फिर वैक्सीनेशन सेंटर को पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है।
भारी भीड़ के कारण ना तो सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जा रही है और न ही कोई नियम कायदा लागू हो पा रहा है। हालत यह है कि करोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन के लिए आए हुए लोग ही यहां से करोना लेकर जाए तो कोई ताज्जुब नहीं होगा।

गर्मी के दिनों में ज्यादातर लोगों की कोशिश होती है कि सुबह के समय ही वैक्सीन लें लें। इसी वजह से सुबह भारी भीड़ रहती है, लेकिन दोपहर के बाद में समस्या यह आ रही है कि कई केंद्रों पर वैक्सीन खत्म हो रही है। जिससे लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। बताया जाता है कि खरसिया के दोनों सेंटर में 18 प्लस के लिए मात्र 19 —19 टीका दिया गया था जो कुछ समय पश्चात ही समाप्त हो गया और और वैक्सीनेशन की आस में आई भीड़ को निराश होकर सेंटर से वापस घर  जाना पड़ा।

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लगातार अव्यवस्था सामने आ रही है। जहां एक ओर लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर से रजिट्रेशन के बाद लौटाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सीजी टीका वेबसाइट में तकनीकी समस्या आ गई है, जिसके बाद टीकाकरण का काम मैनुअल करने का निर्देश दिया गया है। खरसिया में भी अनेक युवाओं ने सीजी टीका एप पर रजिस्ट्रेशन करने में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया। कुछ लोगों का कहना था कि कई बार प्रक्रिया करने के बाद बमुश्किल रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news