रायगढ़

हर विभाग रोपेगा पौधा, मिलेगा ऑक्सीजन और होगी हरियाली
17-May-2021 8:21 PM
हर विभाग रोपेगा पौधा, मिलेगा ऑक्सीजन और होगी हरियाली

   इस वर्ष पौधरोपण करने वन विभाग के साथ सभी विभागों को मिली जिम्मेदारी    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 मई। हर वर्ष बारिश शुरू होने से पहले पौधरोपण की तैयारी वन विभाग के द्वारा की जाती है और बारिश के साथ ही पौधे रोपने लगते हैं। वन विभाग द्वारा निशुल्क पौधों का भी वितरण किया जाता है, लेकिन इस बार पौधरोपण की जिम्मेदारी सिर्फ वन विभाग को नहीं बल्कि सभी शासकीय विभागों को इसकी जिम्मेदारी मिली है और सभी विभाग अपने आवश्यक्तानुसार पौधरोपण करेंगे। अब तक फारेस्ट विभाग के पास अन्य विभागों से लगभग छह लाख से अधिक पौधों की मांग की जा चुकी है।

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में उच्च स्तर के अधिकारियों से पौधरोपण को लेकर चर्चाएं हुई। इसके बाद यह उच्चस्तर पर पौधरोपण के लिए योजना बनी ओर यह निर्णय लिया गया कि सभी शासकीय विभागों के द्वारा पौधरोपण किया जाएगा और उसकी देखरेख व रखरखाव का जिम्मा भी उन्हीं विभागों के द्वारा की जाएगी। जिसकी नियमित रूप से मानिटरिंग होगी। ताकि पौधे जीवित रहकर पेड़ बन सके। इसके बाद जिला कलेक्टर द्वारा सभी विभागों से पौधरोपण के लिए लक्ष्य मांगा गया था। जहां गई विभाग व उद्योगों से पौधों की मांग आने लगी। बताया जा रहा है कि अब तक छह लाख से अधिक पौधों की मांग आ चुकी है। जिसे अन्य शासकीय विभाग व उद्योगों के द्वारा रोपा जाएगा। चुंकि विशेषज्ञों व डॉक्टरों का भी मानना है कि रायगढ़ जिला में प्रदूषण काफी है और इस कोरोनाकाल में हर कोई परेशान है। ऐसे में अगर यहां अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण हो, तो प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर इस वर्ष पौधरोपण के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही जा रही है।

मद नहीं होने पर अन्य माध्यम से की जाएगी व्यवस्था

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कई ऐसे भी शासकीय विभाग हैं, जिनके पास पौधरोपण के लिए अलग से कोई मद नहीं होता है। इससे उन्हें पौधरोपण में काफी कठिनाईयां आती है, पर वन विभाग द्वारा ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भी पहले से व्यवस्था की जा रही है। वन मंडलाधिकारी ने बताया कि अगर किसी विभाग के पास प्लांटेशन के लिए राशि नहीं है, तो विभाग प्रमुख वन विभाग में सूचित करे। इसके बाद पौधरोपण मनरेगा, वन प्रंबधन समिति या अन्य किसी मद से कराने की व्यवस्था की जाएगी।

विभागों ने की पौधों की मांग

वन मंडल को मिलाकर अब तक लगभग 43 विभाग व उद्योगों से पौधरोपण की सूची तैयार कर ली गई है। इसमें किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, केएमटी शासकीय कन्या महाविद्यालय, जिला नगर सेना, अनुविभागीय अधिकारी, लो. नि. वि. राष्ट्रीय राजमार्ग, उप संभाग रायगढ़, जिला व्यपार एवं उद्योग केन्द्र, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, उप संचालक मछली पालन, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, सारंगढ़, कार्यपालन अभियंता, लो.नि.वि. रायगढ़ राज्य मार्गध्मुख्य जिला मार्गध्ग्रामीण मार्ग, सहायक संचालक उद्यान, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग धरमयगढ़, शा.पालीटेकनिक, कार्यपालन अभियंता, केलो परियोजना सर्वेक्षण संभाग, नगर पालिक निगम रायगढ़, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं विकास विभाग रायगढ़, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग, रायगढ़, कार्यालय नगर पंचायत पुसौर, जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, एनटीपीसी लारा, तिलईपाली कोलमाइंस, अंबुजा सिमेंट लिमिटेड सहित अन्य विभागों के द्वारा पौधों की मांग की जा चुकी है।

लगभग चालीस प्रजाति के पौधे हो रहे तैयार

रायगढ़ वन मंडल के सभी नर्सरी में लगभग चालिस प्राजाति के पौधों को तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगर कोई विभाग द्वारा किसी पौधों की मांग की जाती है और वह नर्सरी में नहीं है, तो अभी समय होने के कारण उन पौधों को भी तैयार कर लिया जाएगा। वर्तमान में सागौन, बांस, खम्हार, आवंला, शिशु, सिरस, महुआ, आम, नीम, निलगीरी, ईमली, करंज, साजा, अर्जुन, साल, शिशम, पीपल, बीजा, गुलमोहर, जामुन, बेल, काजू, बेहड़ा, कटहल, अशोक, मुनगा, खैर, चार, हर्रा सहित चालिस प्राजाति के पौधों को तैयार किया जा रहा है।

इस संबंध में रायगढ़ वन मंडलाधिकारी डॉ. प्रणय मिश्रा का कहना है कि इस वर्ष फारेस्ट विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा पौधरोपण किया जाना है। उच्चस्तर पर यह योजना बनी है।

कलेक्टर द्वारा सभी विभागों से पौधों का लक्ष्य मांगा गया था। अब तक कई विभागों के द्वारा पौधों की मांग की जा चुकी है। लगभग छह लाख से अधिक पौधों का रोपण अन्य विभागों के द्वारा की जाएगी और इसकी लगातार मानिटरिंग होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news