रायगढ़

दीपक बनाए गए लोक अभियोजक
18-May-2021 6:03 PM
दीपक बनाए गए लोक अभियोजक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 18 मई।
रायगढ़ शहर के कोतरा रोड निवासी अधिवक्ता दीपक शर्मा रायगढ़ जिले के लिए लोक अभियोजक बनाए गए हैं। उनकी नियुक्ति पर खरसिया के उनके जानने वालों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि खरसिया दीपक शर्मा का ननिहाल है।

लगभग ढाई दशक से जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता दीपक शर्मा पूर्व में जिला अधिवक्ता संघ के दो बार कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं। शांत व सरल स्वभाव के धनी होने के कारण ही कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए वे निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। सोमवार को छग शासन विधि और विधायी विभाग ने जिला न्यायालय में उन्हें सरकार की तरफ से पैरवी करने के लिए लोक अभियोजक नियुक्त किया है। 

विधि और विधायी कार्य विभाग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनीष कुमार ठाकुर द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में अधिवक्ता दीपक शर्मा को शासकीय अभिभाषक बनाया गया है। 1997 से जिला न्यायालय में स्वतंत्र प्रैक्टिस करने वाले दीपक शर्मा पूर्व में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी भी रहे हैं। सिविल एवं क्रिमिनल दोनों प्रकार के प्रकरणों में उनकी समान पकड़ है। उनके पिता वरिष्ठ अधिवक्ता आईपी शर्मा भी 90 के दशक में लोक अभियोजक रहे हैं। वहीं उनके छोटे भाई अमित शर्मा भी सालों से बिलासपुर हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

गौरतलब है कि खरसिया अधिवक्ता दीपक शर्मा का ननिहाल है और इस कारण खरसिया से उनका लगाव बहुत अधिक है। वे खरसिया के राजस्व और व्यवहार न्यायालय के प्रकरणों को भी देखते आये हैं। इसी वजह से उनके लोक अभियोजक बनने पर खरसिया के उनके प्रशंसकों में भी हर्ष व्याप्त है। 

खरसिया में उनके मामा वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, आयकर अधिवक्ता संतोष शर्मा, कृषक नेता अभय महांती, सुकदेव डनसेना,नेत्रानंद पटेल, मनोज गबेल, राजेश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, रणधीर शर्मा, सुनील शर्मा, गोपाल शर्मा, राम शर्मा, खरसिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भोगीलाल यादव, अधिवक्ता देवनारायण राठौर, खिलावन जायसवाल,बोतल्दा मोटर्स के संचालक नीरज पटेल, पूर्व पार्षद वजीर शर्मा, पत्रकार गोपाल कृष्ण नायक,अजय बंसल, मुकेश मित्तल, नयना वैष्णव, धनसाय यादव, दयाराम शर्मा, रामनाथ अग्रवाल सहित अधिवक्ताओं एवं अनेक लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news