रायगढ़

सेवा फाउंडेशन बस्तियों में जाकर बांट रही भोजन पैकेट
18-May-2021 8:29 PM
सेवा फाउंडेशन बस्तियों में जाकर  बांट रही भोजन पैकेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 18 मई। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते गरीब बस्तियों में रहने वाले मजदूर तबके के लोग सबसे अधिक परेशान इन गरीब परिवारों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष सतीश यादव द्वारा गरीब बस्तियों में जा जाकर भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं।

सेवा फाउंडेशन अध्यक्षसतीश यादव ने बताया कि क्षेत्र कल्याण के उद्देश्य को ध्यान में रखकर की रसोई की व्यवस्था की गई है। गरीब बस्ती में कोई गरीब भूखा नहीं सोए, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। सेवा फाउंडेशन और सेवा भारती घर-घर जाकर गरीबों को रोज नियमित रूप से चिन्हित बस्तियों में भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं।

 सारंगढ़ में बनी भोजन शाला में सुबह से ही बस्तियों में बांटने के लिए भोजन का निर्माण शुरू हो जाता है।

12 बजे से कार्यकर्ता आकर भोजन के पैकेट बस्तियों में जाकर बांटना शुरू कर देते यह क्रम शाम तक चलता है। भोजन वितरण के साथ ही कार्यकर्ता उन बस्तियों को भी चिन्हित कर लेते हैं जहां भोजन के पैकेट नहीं पहुंचे। सेवा भारती प्रशासन का भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। उनके द्वारा सूचना मिलने पर उन गरीब लोगों को भी भोजन के पैकेट पहुंचा रहे हैं।

सतीश यादव ने बताया कि आगामी 31 मई तक लॉकडाउन तक नियमित रूप से गरीब बस्तियों में भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे। प्रतिदिन अलग-अलग मीनू के हिसाब से भोजन तैयार भी किया जा रहा है।

इस सामाजिक सेवा फाउंडेशन एवीएन सेवा भारती के कार्यकर्ताओं के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं। समाजसेवी सतीश यादव ने कहा कि लोग धैर्य बनाए रखें लॉकडाउन का पालन करें घरों में रहे शारीरिक दूरी के साथ रहे मास्क लगाकर ही निकले जिससे इस बीमारी के संक्रमण से बचा जा सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news