सरगुजा

केंद्र पर आरोप की राजनीति बंद कर व्यवस्थित टीकाकरण अभियान में रुचि लें राज्य सरकार- अनुराग
08-Jun-2021 9:21 PM
केंद्र पर आरोप की राजनीति बंद कर व्यवस्थित टीकाकरण अभियान में रुचि लें राज्य सरकार- अनुराग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,8 जून।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18+ सहित सभी आयु वर्ग को मुफ्त कोरोना वैक्सीन की घोषणा ने आम नागरिकों को एक बड़ी सौगात दी है। भारत द्वारा लिये गए इस ऐतिहासिक निर्णय से सीमित समय में विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान को और बल मिलेगा। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि आपदा काल में कुछ विपक्ष शासित राज्यों द्वारा की जा रही राजनीति अब बन्द होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आरोप की राजनीति से बाज आये व निर्बाध और सुचारू टीकाकरण पर ध्यान दें।

प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि केंद सरकार ने पूर्व में सभी के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाने का निर्णय लिया था, किंतु कुछ राज्य सरकारों द्वारा वैक्सीनेशन के अधिकार को विकेंद्रीकृत करने की मांग के आधार पर त्वरित और 18 + के वैक्सीनेशन के लिए 25 फीसदी राज्य सरकारों और 25 फीसदी निजी क्षेत्रों एवं अस्पतालों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, किन्तु कुछ विपक्ष शासित राज्य सरकारों ने वेैसीनेशन पर ध्यान न देकर इसे राजनीतिक रोटी सेंकने क अवसर बना लिया और लोगों को अपनी हालत में छोड़ दिया, जिसके कारण अब राज्य सरकारों के 25 फीसदी वैक्सीनेशन के काम को पुन: एक बार केंद्र ने अपने हाथ में ले लिया है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपदाकाल में गरीबों की चिंता करते हुए गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन को मई,जून से बढ़ाकर आगामी नवंबर माह तक निर्धारित मात्रा में देने की घोषणा की है,  साथ ही कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों के लिए आर्थिक सहायता शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण योजना बनाई है।

भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से आग्रह किया है कि अब वो केंद्र पर आरोप की राजनीति बंद कर व्यवस्थित टीकाकरण अभियान में ध्यान केंद्रित करें। लोगों को समय पूर्व उनके दिन व समय की सूचना मिले और समय पर टीका प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया जाये। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव यह भी सुनिश्चित करें कि कोविशिल्ड के साथ कोवैक्सीन की खुराक भी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। वहीं प्रदेश प्रवक्ता ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से केंद्र का मुफ्त खाद्यान गरीबों को पृथक से उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिस पर वर्तमान में गड़बड़ी की शिकायतें प्राप्त होती रही है। 

अनुराग सिंह देव ने भाजपा परिवार एवं आमजन की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत एनडीए सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए सरकार के ऐतिहासिक कार्यो के लिए अभिनंदन ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, देश के वैज्ञानिक, डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ द्वारा भीषण कोरोना महामारी जो पिछले 100 सालों में नहीं झेलनी पड़ी थी, उससे निपटने महज 15 महीनों में देश के 136 करोड़ आबादी के सामने अद्भुत प्रबंधन क्षमता प्रकट की है, जिसका अभिनंदन किया जाना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news