सरगुजा

वर्चुअल योग मैराथन के लिए 80 हजार पंजीयन का लक्ष्य
09-Jun-2021 10:03 PM
वर्चुअल योग मैराथन के लिए 80 हजार पंजीयन का लक्ष्य

15 जून तक करा सकते हंै पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,9 जून।
कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष सातवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून की सुबह 7 बजे से 22 जून की सुबह 7 बजे तक 24 घंटे योगाभ्यास प्रोटोकाल के अनुसार छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। सरगुजा जिले में वर्चुअल योगाभ्यास हेतु 80 हजार लोगों को 15 जून तक पंजीयन कराने का लक्ष्य रखा गया है।

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को योग मैराथन के लिए पंजीयन कराने के निर्देश दिए है। ग्रामीण स्तर पर पंजीयन हेतु जनपद सीईओ को जिम्मेदारी दी गई है। मैराथन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, राज्य के विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सहित जनसामान्य को तीन यौगिक अभ्यासों आसन, प्राणायाम, बंध अथवा मुद्रा का 5 मिनट का वीडियो क्लिप 15 जून तक ईमेल करना होगा।

समाज कल्याण विभाग आन्तर्गत छत्तीसगढ़ योग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने हेतु प्रतिभागी को योगासन करते हुए अपना फोटो एवं वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट पर शेयर करना है।

आयोग द्वारा सभी पंजीयनकर्ताओं को डिजीटल प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टी शर्ट प्रदान किया जाएगा। 21 जून को सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले सामान्य योग प्रोटोकाल की जानकारी के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विवरण सोशल मिडिया प्लेटफार्म में उपलब्ध है। 
आयोजन का सीधा प्रसारण 21 जून की सुबह 7 बजे से 22 जून की सुबह 7 बजे तक 24 घंटे छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण संचालनालय के फेस बुक पेज एवं यू-टयूब चैनल पर किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news