सरगुजा

एसीबी ने रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे 50 हजार
11-Jun-2021 9:15 PM
 एसीबी ने रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे 50 हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

अंबिकापुर, 11 जून। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की दोपहर जमीन नामांतरण के लिए 40 हजार रुपए रिश्वत लेते बरियों के पटवारी अमित गुप्ता को पकड़ा है। पटवारी ने नामांतरण के लिए 50 हजार रुपए एक ग्रामीण से मांगे थे। इतने रुपए देने में ग्रामीण द्वारा असमर्थता जताई गई तो मामला 40 हजार में तय हुआ। ग्रामीण ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पटवारी को घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक बरियों हल्का नंबर 26 में पदस्थ ग्राम भेस्की निवासी पटवारी अमित गुप्ता ने जमीन नामांतरण के बदले अपने गांव के ही सियाराम गुप्ता से 50 हजार रुपए की मांग की थी। सियाराम ने इतने रुपए नहीं होना बताया तो पटवारी ने नामांतरण करने से मना कर दिया। उक्त ग्रामीण ने पटवारी को 40 हजार रुपए तक इंतजाम होने की बात कही जिस पर पटवारी मान गया। 

इधर ग्रामीण ने रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर में की थी। शिकायत पर एसीबी की टीम ने पटवारी को रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई।
 योजना के अनुसार सियाराम बघिमा स्थित ढाबे के पास 40 हजार रुपए लेकर पहुंचा। सियाराम ने जैसे ही पटवारी को केमिकल लगे 40 हजार रुपए दिये ,वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी की टीम द्वारा पटवारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news