महासमुन्द

बंद पड़ी ऑपरेशन थिएटर फिर से शुरू
12-Jun-2021 7:51 PM
बंद पड़ी ऑपरेशन थिएटर फिर से शुरू

महासमुंद, 12 जून। जिला अस्पताल में कोरोना काल के दूसरे चरण के कमजोर पडऩे के बाद से गत 2 जून से ऑपरेशन थिएटर शुरू किया गया। इसके शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल रहा है। गौरतलब है कि गत वर्ष कोरोना के आगमन के साथ ही ऑपरेशन थिएटर बंद कर दिया गया था, जिससे जिले के लोगों को किसी भी प्रकार के ऑपरेशन व सर्जरी के लिए निजी अस्पताल व बड़े शहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। इसके शुरू होने से अब लोग लाभ ले रहे हैं। ओटी के शुरू होने के 10 दिनों में 9 ऑपरेशन हो गए हैं। सीएमएचओ व अस्पताल अधीक्षक डॉण् एनके मंडपे ने बताया कि अभी यहां के ओटी में 8 सीजर व 1 जनरल ऑपरेशन हुआ है। इसके शुरू होने से अब लोगों को विभिन्न ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। यह सेवा अस्पताल में अब निरंतर जारी रहेगी। गत दिवस से अस्पताल में ओपीडी सुविधा की शुरुआत भी हुई है। अभी लोग कम ही संख्या में आ रहे हैं। साल भर से बंद पड़े ओटी के लिए भाजपा सहित अन्य संगठनों ने कई बार प्रदर्शन किया था। साल भर से बंद पड़े ओटी को शुरू कर स्थानीय गरीबों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने की मांग की गई थी। यह मांग अब कोरोना के दूसरे लहर के कम होने के बाद ही पूरी हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news