महासमुन्द

महासमुंद में 18 प्लस कैटेगरी टीके के लिए 4 लाख से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
12-Jun-2021 7:53 PM
 महासमुंद में 18 प्लस कैटेगरी टीके के लिए 4 लाख से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 जून।
जिले के 4 लाख से अधिक लोगों ने 18 प्लस कैटेगरी के लिए सीजी पोर्टल के टीका एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह पोर्टल आगामी 20 जून तक चलेगा। जिसके बाद 21 जून से केंद्र सरकार के दिए हुए टीके को लोगों को लगाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन को केंद्र सरकार के कोविन एप व आयुष्मान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऐसी स्थिति में जिले के 4 लाख से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन दोबारा करना होगा।

जानकारी के अनुसार जिले के 18 प्लस से अधिक उम्र वाले 44 हजार 089 लोगों को टीका लगा है। इसमें से 4 हजार डोज कोवैक्सीन के हैं और बाकी के डोज कोविशील्ड के लगे हैं। जिले में वैक्सीन नहीं होने के कारण इस कैटेगरी के लोगों को टीका नहीं लग रहा है। ऐेसे में स्वास्थ्य कर्मियों को एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन करनी पड़ सकती है। हालांकि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि जितने लोगों का पोर्टल में रजिस्ट्रेशन हुआ है, उनका डाटा कोविन एप में ट्रांसफर करने के संबंध में कोशिश की जा रही है।

यह भी जानकारी मिली है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों के पास मोबाइल व इंटरनेट की सुविधा नहीं है तथा उन्हें इस तकनीक का उपयोग करना नहीं आता उनके लिए गांव के स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत में रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर खोला गया है। लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पंचायत स्टॉफ के सहयोग से लोगों को घर-घर जाकर इसकी जानकारी प्रदान की गई है। इन मशक्कत के साथ लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है तो केंद्र सरकार के यू टर्न लेने से उनका मेहनत जाया हो सकता है और उन्हें फिर से इसी कार्य को करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि वर्तमान में 45 प्लस वाले कैटेगरी के लोगों के लिए केंद्र सरकार टीका प्रदान कर रहा है। इसके लिए जिले में 10 हजार से अधिक डोज के स्टॉक हैं। हालांकि सभी डोज कोविशील्ड के ही हैं और इसके दूसरे डोज लगाने की अवधि को 84 दिन के लिए निर्धारित किया गया है। ऐसे में अभी अधिकतर टीकाकरण सेंटर खाली ही हैं। अभी तक इस कैटेगरी में 233083 लोगों को पहला डोज लगाई गई है और 51112 को दूसरा डोज लगाई गई है। इसमें 2 लाख से अधिक को कोविशील्ड की डोज ही लगाई गई है। दूसरी डोज की अवधि ज्यादा होने और लोगों में जागरूकता की कमी के कारण वैक्सीनेशन की रफतार धीमी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news